Chamoli News

चमोली की भागीरथी बिष्ट ने अटारी बॉर्डर में बनाया रिकॉर्ड, 42 KM रेस में मिला प्रथम स्थान

Chamoli Success Story: Bhagirathi Bisht Secured 1st Position in 42Km Marathon: Attari-Bagha Border:

उत्तराखंड वासियों के लिए उतार चढ़ाव को पार कर अपने गंतव्य तक पहुंचना आम बात है। शिखर चाहे उपलब्धियों का हो या पर्वत का बिना रुके बिना थके यहाँ की हर पीढ़ी उस शिखर पर विजय ध्वज लहराने में पूरी तरह से सक्षम है। युवाओं के लिए प्रेरणा और सफलता की कहानियों की यहाँ कोई कमी नहीं है। रोजाना हम आपको उत्तराखंड को प्राप्त हो रही अभूतपूर्व उपलब्धियों से परिचित कराते रहते हैं। यह उपलब्धियां उच्च कोटि के साथ हिमालय की चोटी जितनी विशाल होती हैं। सफलता की आगे बढ़ रही यात्रा में चमोली की भागीरथी बिष्ट ने 42 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी उत्तराखंड वासियों को गौरवान्वित किया है।

अटारी अमृतसर बॉर्डरमैन मैराथन-2024 में 42 किमी की मैराथन दौड़ का सफल आयोजन उत्तराखंड की धाविका भागीरथी बिष्ट की सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में देशभर से 1614 धावकों ने प्रतिभाग किया था उन सभी में उत्तराखंड के कौशल और क्षमता की प्रबल परिभाषा देते हुए भागीरथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 42 किलोमीटर की लम्बी दौड़ में शारीरिक क्षमताओं से जुडी सभी मिथ्याओं को मिटाते हुए भागीरथी ने उत्तराखंड की दृढ़ इच्छाशक्ति और अकल्पनीय शारीरिक क्षमता से पूरे देश को आश्चर्यचकित किया है।

कार्यक्रम में बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि युवा दैनिक दिनचर्या में शारीरिक फिटनेस और जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त करने के दृढ़ संकल्प पर जोर दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को न केवल एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करेंगे बल्कि अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चुनौतियों का सामना करने की क्षमता भी विकसित करेंगे।

उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र से आने वाली भागीरथी ने भारत की सीमा के करीब अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से पड़ोसी देश के युवाओं को भी चौंका दिया है। आपको बता दें कि प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पदक के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में बीएसएफ महिला बैंड ने मधुर संगीत की धुन के साथ सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही बीएसएफ जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। आपको बता दें कि इससे पहले भी भागीरथी कश्मीर में सितबंर माह में आयोजित कश्मीर मैराथन में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।

To Top