Pithoragarh News

पिथौरागढ़ के रतवाली गांव निवासी भावेश जोशी ने पहले ही प्रयास में पास की UGC NET और USET परीक्षा

Pithoragarh news: UGC NET & USET Exam Results: Bhavesh Joshi: चार कदम चलकर ही थक जाता है और पहुंचना शीर्ष तक चाहता है, तुझे धूल में पैरों को मलना होगा, जो पानी है सफलता तो चलना होगा… ये पंक्तियां उन युवाओं के लिए हैं जो अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए सफर पर निकल चुके हैं। ऐसे ही एक युवा की सफलता की कहानी हम आपसे साझा कर रहे हैं जिसने पहले ही प्रयास में देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूजीसी नेट और यूसेट में सफलता हासिल की है। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र के रतवाली गांव निवासी भावेश जोशी की। सोच कर देखिए, इस सफलता को पाने के लिए भावेश ने कितने सधे हुए मन- मष्तिष्क के साथ तैयारी की होगी। आज भावेश की सफलता का यह शोर बताने के लिए भी काफी है कि अगर साफ मन लेकर ईमानदार कोशिश की जाए तो हर लक्ष्य को आसानी से साधा जा सकता है।

पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट जेआरएफ और यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने की खबर ने परिजन को खुशी से भर दिया है। वहीं नाते रिश्तेदार और पास पड़ोस के लोग भी भावेश के घर बधाई देने पहुंच रहे हैं। परिजन से मिली जानकारी के मुताबिक, भावेश ने स्कूली शिक्षा बीरशिबा पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ से की। भावेश ने 12वीं में 92 फीसदी अंक हासिल कर ये बता दिया था कि उसका लक्ष्य बड़ा है। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए भावेश ने दिल्ली का रुख किया। यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कालेज से स्नातक की डिग्री हासिल की।

वर्तमान में भावेश जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू से भूगोल विषय में परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। भावेश के पिता जगमोहन जोशी बतौर फार्मासिस्ट टकाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। बताते चलें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बीते बुधवार को यूसेट 2024 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है। ऐसे में राज्य के होनहारों की सफलता की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। और हर कहानी सिर्फ एक ही बात कह रही है कि हार मत मान रे बंदे, कांटों में कलियां खिलती हैं, अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है…

To Top