Election Talks

भाजपा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान, कांग्रेस ने अभी तक नहीं उतारे प्रत्याशी…

Loksabha Election 2024: Uttarakhand Loksabha Update:

उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जाता है। 2014 के बाद पाँचों लोकसभा सीटों पर लगातार दो बार जीत हासिल करने वाली भाजपा इस समय मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। कांग्रेस ने भी उत्तराखंड में अपने पुरानी अस्मिता को वापस लेने के लिए कमर कस ली है। माना जा रहा है कि कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व इस बार हरिद्वार और अल्मोड़ा की सीट पर जीत की तैयारी में लगा हुआ है। जहाँ उत्तराखंड की पाँचों सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है वहीं कांग्रेस अभी भी हरिद्वार और नैनीताल की सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रही है।

जहाँ एक तरफ कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों पर अभी भी मंथन कर रही है वहीं भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामांकन की भी घोषणा कर दी है। बता दें कि उत्तराखंड भाजपा के सभी लोकसभा प्रत्याशियों का नामांकन 22 मार्च से शुरू होगा और 27 मार्च को पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री धामी भी इस लोकसभा चुनाव में काफी सक्रिय नज़र आ रहे हैं। बता दें कि धामी पाँचों भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री धामी के अलावा उत्तराखंड प्रत्याशियों के नामांकनों में केंद्रीय नेताओं के भी सम्मिलित होने की खबर सामने आ रही है। कांग्रेस नेतृत्व की बात करें तो कांग्रेस पार्टी हरिद्वार से हरीश रावत को टिकट देना चाहती है लेकिन हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को यह चुनाव लड़वाना चाहते हैं। नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर पार्टी के सामने विचार करने के लिए भुवन कापड़ी और यशपाल आर्य जैसे दो बड़े नाम हैं।

जहाँ कांग्रेस अभी अपने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगा पाई है भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन का क्रम भी सुनिश्चित कर दिया है।

22 मार्च अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा नामांकन दर्ज करेंगे
23 मार्च हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र रावत नामांकन दर्ज करेंगे
27 मार्च नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट नामांकन दर्ज करेंगे
26 मार्च गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी नामांकन दर्ज करेंगे
27 मार्च टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से माला राजयलक्ष्मी शाह नामांकन दर्ज करेंगी

To Top