National News

भाजपा को लगा एक बहुत बड़ा झटका, राज्यसभा सांसद ने छोड़ी पार्टी

Loksabha Election: BJP MP Resigned: भारतीय जनता पार्टी के राजयसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने अपनी सदस्यता त्याग दी है। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक पहले भाजपा सांसद का पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव का टिकट ना दिए जाने से नाराज़ चल रहे थे। मध्य प्रदेश में भाजपा ने अब तक अपने 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। उन 29 उम्मीदवारों में अजय प्रताप सिंह का नाम ना होने को ही उनके पार्टी छोड़ने का कारण बताया जा रहा है। अजय ने अपना त्यागपत्र देकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इस विषय से अवगत करा चुके हैं।

मध्यप्रदेश के लोकसभा क्षेत्र सीधी से भाजपा ने अपने प्रत्याशी के रूप में राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि अजय भी इसी सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। अजय का कहना था कि पार्टी के समर्पित और अनुभवी नेता होने की वजह से उन्हें इस सीट से टिकट मिलना चाहिए था। भाजपा ने राज्यसभा सांसद अजय पर विश्वास न जताते हुए इस सीट से दोबारा मिश्रा को मौका दिया है। पार्टी के इस निर्णय से नाराज़ हुए अजय प्रताप 2024 का लोकसभा चुनाव सीधी से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ सकते हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले मध्यप्रदेश में राज्यसभा सांसद के रूप में भाजपा को लगा यह बड़ा झटका क्या सीधी सीट से चुनाव परिणाम को प्रभावित करता है या नहीं यह देखना दिलचस्प रहेगा।

To Top