Nainital-Haldwani News

कांग्रेस के हमलों का भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत का जवाब

Ad
Ad
Ad
Ad

हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने को दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा है कि कांग्रेसी समय रहते थोड़ी भी मेहनत राहुल गांधी को लेकर न्यायालय में कर लेती तो आज उन्हें राजनैतिक अभियान चलाने की घोषणा नहीं करनी पड़ती। अभी भी समय है क्योंकि ऐसे कई मामलों में उनके नेता पर प्रक्रिया चल रही है। जिसमें उन्हें जवाब देना पड़ सकता है।

प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि आपत्तिजनक बयानों पर केस दर्ज कराने के लिए कांग्रेस स्वतंत्र है, लेकिन हैरानी होती है कि उनके नेताओं को अपने अपमान का अहसास इतनी देर से हुआ वह भी जब राहुल गांधी को ओबीसी समाज के अपमान पर सजा मिली।

कांग्रेस नेताओं की शार्ट टाइम मेमोरी लॉस से पता चलता है कि वे भावनाविहीन हो गए है जिसके चलते उन्हें अपने प्रति और समाज के प्रति भी अपमान का अहसास नही होता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में प्रेशर हॉर्न नहीं सुनाई देगा! एक लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा

रावत ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाबाजियों में अपने राजनैतिक आन्दोलन चला रही है। एक और हाथ से हाथ जोड़ों का दावा करते हैं, दूसरी तरफ जय भारत सत्याग्रह का, फिर मेरा घर राहुल का घर और अब महीने भर आंदोलन का कार्यक्रम और ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रदेश में कॉग्रेस की संगठन टीम का गठन तक नहीं है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के युवा अद्विक शाह ने स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता गोल्ड

दावा एक साथ कई आंदोलन चलाने के किये जा रहे हैं। कांग्रेस को पहले अपनी पार्टी बचाने और फिर पार्टी में लोकतंत्र बचाने की चिन्ता करनी चाहिए। रही देश में लोकतन्त्र की तो वह पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत मजबूत है।

To Top