देहरादून: प्रदेश में राजनीति की उथल पुथल रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। अगले साल होने वाले चुनावों को देखते हुए प्लानिंग अलग ही स्तर पर की जा रही है। बहरहाल तीरथ सिंह रावत के बीती रात सीएम पद त्यागने के बाद अब बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव होगा। इस बैठक के लिए बकायदा पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर दून पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार तीन बजे होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में ये तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। लिहाजा कयासों के बाजार को और गर्म करने का काम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनदन कौशिक ने किया है। मदन कौशिक ने साफ किया कि संभव है कि इस बार सीएम विधायकों में से ही कोई एक हों।
लिहाजा यह इसलिए भी संभव माना जा रहा है क्योंकि संवैधानिक संकट का हवाला देकर कुर्सी छोड़कर गए तीरथ सिंह रावत के बाद विधायक को सीएम नहीं बनाया गया तो दिक्कतें वापसी करेंगी। इसलि विधायक को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, ये तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम पद से इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने सल्ट उपचुनाव का किया जिक्र
मदन कौशिक ने बताया कि विधायक दल की बैठक के बाद हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। कौशिक ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन कोविड के कारण, यह अमल में नहीं आ सका। ऐसे में इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचा था।
कौशिक ने कहा, “हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। हमारा काम है पांच सालों में वादों को पूरा करना। सीएम कोई भी हो, काम होते रहना चाहिए।” सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं आज की सारी प्रक्रिया को ठीक से करवाना मेरा काम है।”
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
यह भी पढ़ें: फिलहाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत NOTOUT, प्रेस वर्ता में इस्तीफा नहीं,गिनाई उपलब्धियां
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अगला सीएम कौन…केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक बनाए गए
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे देहरादून, कर सकते हैं राज्यपाल से मुलाकात