Uttarakhand News

सीएम पद से इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने सल्ट उपचुनाव का किया जिक्र

देहरादून: उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली दौरे के बाद उन्होंने ये फैसला किया है। उत्तराखंड का 11वां सीएम कौन होगा, इसको लेकर शनिवार को विधानमंडल की बैठक होगी और विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अभी राज्यपाल आवास से निकला हूं, साथ ही कहा कि चुनाव आयोग के कारण 151A धारा के अंतर्गत जो संवैधानिक संकट था संवैधानिक संकट को देखते हुए उन स्थितियों को देखते हुए मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देना उचित समझा।

उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का, अपने तमाम वरिष्ठ मंत्रियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि नेतृत्व ने मुझे समय-समय पर विभिन्न दायित्व दिए और एमएलसी से लेकर विधानसभा से लेकर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सांसद से लेकर मुख्यमंत्री बनाया। मैं इसके लिए हृदय से अपने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा का और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं। सीएम ने कहा कि सल्ट उपचुनाव के समय में कोविड पॉजिटिव होने के वजह से वह वहां से चुनाव नही लड़ पाए थे।

Join-WhatsApp-Group
To Top