Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड: शादी की तैयारियों के बीच घर से जेवर लेकर भाग गई दुल्हन,प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड: शादी की तैयारियों के बीच घर से जेवर लेकर भाग गई दुल्हन,प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

गदरपुर: बेटी की शादी की तैयारियां पूरी कर के सोया परिवार जब सुबह उठा तो हड़कंप मच गया। परिवारजनों ने उठ कर पाया कि दुल्हन घर से भाग चुकी है। साथ ही वह अपने साथ नगदी व जेवर लेकर गई है। उधर बारात में बात फैली और इधर परिवार ने कथित रूप से बेटी के प्रेमी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है।

दरअसल गदरपुर के पास के एक गांव निवासी युवती की शादी खटीमा निवासी युवक के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को बारात आने वाली थी इसलिए लड़की वालों ने गुरुवार को ही तैयारियां पूरी कर ली थीं। तैयारियां करने के बाद परिवार जन आराम से सो गए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:11वें सीएम की रेस में ये 4 नाम सबसे आगे,बाकि तो भाजपा चौंकाने के लिए विख्यात है

यह भी पढ़ें: सीएम पद से इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने सल्ट उपचुनाव का किया जिक्र

लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि अगली सुबह उनके लिए कितनी ही परेशानियां लाने वाली है। बहरहाल जब परिवार के लोग शुक्रवार की सुबह उटे तो बहुत ढूंढने के बाद भी दुल्हन का कोई अता पता नहीं चल सका। युवती के भागने का पता तब चला जब घर से करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर भी गायब दिखाई दिए।

घर में बेटी के ना होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। बारातियों में भी बात फैलने से चर्चाएं शुरू हो गईं। अब परिजनों ने युवक तेजपाल राकेश निवासी लखनऊ कॉलोनी के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त युवक के साथ युवती के भागे जाने की बात कही जा रही है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

यह भी पढ़ें: फिलहाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत NOTOUT, प्रेस वर्ता में इस्तीफा नहीं,गिनाई उपलब्धियां

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अगला सीएम कौन…केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक बनाए गए

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे देहरादून, कर सकते हैं राज्यपाल से मुलाकात

To Top