Nainital-Haldwani News

अब स्वरोजगार के लिए आसानी से पाइए सरकारी लोन, नैनीताल जिले में जगह-जगह लगेंगे कैंप

हल्द्वानी: आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के युवाओं ने भी पंख फैला लिए हैं। भारी संख्या में युवा स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा भी इस हेतु मदद का हाथ बढ़ाया जा रहा है। भारत और उत्तराखंड सरकार ने कई सारी योजनाओं को शुरू किया हुआ है। जिनके द्वारा स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अब नैनीताल जिले के तमाम जगहों पर इस हेतु कैंप भी लगने शुरू हो रहे हैं।

अगर आप भी पशुपालन, मुर्गी पालन, दूध डेयरी, डिपार्टमेंटल स्टोर, आटा चक्की आदि कारोबार को शुरू करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आपकी मदद को तैयार है। इसके अलावा अगरबत्ती बनाना, सर्विस सेंटर, डिस्पोजल निर्माण, सहित अन्य दर्जनों उत्पादित रोजगार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आप सब्सिडी में ऋण ले सकते हैं। जिला उद्योग केंद्र नैनीताल ऋण देने के लिए स्पेशल तैयारी कर रहा है।

बता दें कि अब एक-एक कर तमाम विकासखंडों में कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनमें में जगह-जगह कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं। रोजगार से सम्बन्धित आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, हल्द्वानी विपिन कुमार ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि दो चरणों में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पहला चरण

विकासखंड कोटाबाग – 22 अप्रैल

विकासखंड बेतालघाट – 28 अप्रैल

विकासखंड भीमताल – 30 अप्रैल

विकासखंड रामनगर – 04 मई

विकासखंड धारी – 04 मई

विकासखंड ओखलकांडा – 05 मई

विकासखंड रामगढ़ – 09 मई

दूसरा चरण

विकासखंड बेतालघाट – 11 मई

विकासखंड रामगढ़ – 24 मई

विकासखंड रामनगर – 24 मई

विकासखंड भीमतास – 25 मई

विकासखंड धारी – 26 मई

विकासखंड ओखलकांडा – 27 मई

विकासखंड हल्द्वानी – 01 जून

विकासखंड कोटाबाग – 02 जून

To Top
Ad