Pithoragarh News

चमोली: पुलिस ने दिया अपडेट,35 शव हुए बरामद,10 लोगों की पहचान सूची जारी हुई

हल्द्वानी: चमोली जिले में आई आपदा को 4 दिन बीत गए हैं लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। क्योंकि तोपवन की सुरंग में अभी भी 35 लोग फंसे हैं और उन्हें रेस्क्यू करने की कोशिशे जारी है। वहीं दूसरे क्षेत्रों में भी रेस्क्यू चल रहा है और बचाव दल को 35 शव अब तक मिले हैं। बता दें कि इस हादसे में करीब 204 लोग लापता हो गए थे। कुछ देर पहले पुलिस की ओर से अपडेट दिया गया है कि 35 शवों में से 10 की शिनाख्त कर ली गई है। उत्तराखंड पुलिस ने यह जानकारी अपने फेसबुक पर मौजूद आधिकारिक पेज पर अपलोड की है।

मृतकों की पहचान

1-जितेंद्र थापा पुत्र श्री खेम बहादुर, लच्छीवाला, देहरादून,

2-नरेंद्र लाल खनेड़ा पुत्र एतवारी लाल तपोवन, जोशीमठ

3- अवधेश पुत्र ललता प्रसाद, निवासी इच्छानगर माॅझा थाना सिंघाई लखीमपुरखीरी, उत्तर प्रदेश

4- दीपक कुमार टम्टा पुत्र श्री रमेश राम, निवासी ग्राम भतीड़ा, बागेश्वर

5- आरक्षी स0पु0 18 बलवीर गडिया पुत्र बलवीर गडिया, निवासी ग्राम गाडी, चमोली

6-मनोज चौधरी पुत्र स्व0 जसवन्त सिंह चैधरी, निवासी बेनोली कर्णप्रयाग चमोली

7-राहुल कुमार पुत्र श्री भगवती प्रसाद, निवासी शवली महदूत, सिडकुल, हरिद्वार

8- अजय शर्मा पुत्र श्री बाबू लाल निवासी ग्राम गणेशपुर, थाना पिसावा अलीगढ़ उ0प्र0

9- सूरज कुमार पुत्र स्व0 श्री वीछू लाला निवासी ग्राम बाहपुर कोतवाली तिकुनिया लखीमपुर खीरी उ0प्र0

10. रविन्द्र सिंह पुत्र श्री नैन सिंह निवासी कालिका थाना धारचूला पिथौरागढ़

पुलिस ने बताया कि अभी भी 25 लोगों की शिनाख्त करना बाकि है। नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस की देखरेख में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0135-2712685 एवं मोबाइल नम्बर 9411112985 है। जनपद चमोली में स्थापित कन्ट्रोल रूम का नम्बर 01372-251487 एवं मोबाइल नम्बर 9084127503, 9411112977 है।

प्राकृतिक आपदा में अभी तक 204 लोग लापता हैं। लापता व्यक्तियों की राज्यवार सूची निम्नवत है। सूची में अंकित नामों के अलावा…

Posted by Uttarakhand Police on Wednesday, 10 February 2021
To Top