Chamoli News

नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में चमोली की आयुषी भट्ट का हुआ चयन

देहरादून: खेल के मैदान में उत्तराखंड के युवा नाम रौशन कर रहे हैं। खेल से जुड़ी कामयाबी कई युवाओं को भी प्रेरित करते हैं। बेटियां भी खेल के मैदान पर कमाल कर रही हैं और क्रिकेट के मैदान पर अंडर-19 टीम ने वनडे ट्रॉफी पर कब्जा भी जमाया है। इसी बीच मुक्केबाजी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।  चमोली के पोखरी ब्लाक के ढामक गांव की निवासी आयुषी भट्ट का  राष्ट्रीय सीनियर महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वह 57 किलो भार वर्ग में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी।प्रतियोगिता 21 से 28 अक्टूबर में हरियाणा के हिसार में आयोजित होगी।

चमोली की मूल निवासी आयुषी भट्ट को बचपन से खेल से जुड़े रहना पसंद रहा है। वह स्कूल के समय में जूनियर स्तर पर बास्केटबॉल खेल चुकी हैं। इसके बाद आयुषी ने बास्केबॉल को छोड़कर बाक्सिंग में कैरियर बनाया। आयुषी भट्ट डी.ए.वी पी. जी. कालेज की बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हैं एवं देहरादून के गौतम बाक्सिंग क्लब गढ़ी कैंट से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। आयुषी उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय जूनियर बाक्सिंग 2016 के लिए चुनी गईं। पूर्व में आयुषी हरियाणा के रोहतक से भी बाक्सिंग में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। आयुषी के पिता गृहमंत्रालय अर्द्धसैनिक बल में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। उनकी एक बहन और एक भाई है।

To Top