Sports News

विश्वकप टीम चयन के बाद हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई, तीन मैच में झटके 7 विकेट

फोटो सोर्स- सोशल मीडिया/ गूगल

Hardik Pandya Performance: World Cup Selection: Indian T20 World Cup Team Selection:

टी20 विश्व कप के कारण इस बार सभी चयनकर्ताओं की नज़र भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन पर थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी वापस लिए जाने से फैंस काफी नाराज़ थे। इसके कारण हार्दिक पांड्या को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर इस बार चयनकर्तओं की खासा नज़र बॉलिंग पर थी। कहा जा रहा था कि अगर हार्दिक बॉलिंग से कोई कमाल नहीं करते तो उन्हें विशव कप में मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में मुंबई की पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पर चारों तरफ से प्रेशर था।

टी-20 विश्वकप टीम के बने उप-कप्तान

मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ताओं ने हार्दिक पर विशवास जताया। उन्हें ना केवल विश्व कप टीम में जगह मिली बल्कि उन्हें भारतीय टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया। विश्व कप में चयन के बाद से हार्दिक के प्रदर्शन में भी सुधार आया है। विश्व कप टीम में चुने जाने से दो दिन पहले हार्दिक ने दिल्ली के विरूद्ध 24 गेंदों में 46 रन बनाए थे। चयन से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फॉर्म मे लौटने वाले हार्दिक ने चयन के बाद बॉलिंग में भी कमाल दिखाया।

चयन के बाद प्रदर्शन में आया बदलाव

हार्दिक ने मुंबई की तरफ से 12 मैचों में से 10 मैचों में बॉलिंग की। इन 10 मैचों में से 7 टी20 विश्व कप टीम के चयन से पहले खेले गए थे। इनमें हार्दिक ने केवल चार विकेट लिए थे। जबकी विश्व कप टीम में चयन होने के बाद अगले तीन मैचों में हार्दिक अब तक सात विकेट ले चुके हैं। 30 अप्रैल को लखनऊ के विरुद्ध दो, 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 3 और 6 मई को सनराइजर्स के विरुद्ध हार्दिक ने 3 विकेट झटके। विश्व कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों का फॉर्म में वापस आना भारतीय टीम के सभी समर्थकों के लिए खुशी की बात है।

To Top