Regional News

नैनीताल:सभासदों ने पार्किंग संचालक पर लगाया तमंचा दिखाकर जान से मारने का आरोप

नैनीताल:सभासदों ने पार्किंग संचालक पर लगाया तमंचा दिखाकर जान से मारने का आरोप

नैनीताल। नगर पालिका सभासदों और पार्किंग संचालकों के मध्य बीती रात हुआ विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। रविवार को सभासदों ने पार्किंग संचालक पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही इस संबंध में कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तहरीर आधार पर पार्किंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:ये आस्था है:चारधाम बोर्ड को अंबानी परिवार की मदद, अब सैलरी पा सकेंगे कर्मचारी

यह भी पढ़ें:महिला टी-20 चैलेंज का ऐलान, उत्तराखंड की एकता और मानसी UAE में करेंगी कमाल

कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा गया है कि शनिवार देर रात पालिका सभासद पुष्कर बोरा, राजू टांक, सागर आर्या और अन्य मालरोड स्थित एक रेस्ट्रोरेंट में खाना खा रहे थे। इस दौरान वहां अशोक टाकीज पार्किंग संचालक रंजीत मेहरा पहुंच गए। संचालक ने उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दे डाली।

यह भी पढ़ें:नैनीताल: छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल निलंबित

यह भी पढ़ें:कोरोना रोकने के लिए डीएम वंदना का प्लान, जिले में शत प्रतिशत सैंपलिंग मिशन शुरू

सभासदों ने आरोप लगाया है कि बीते दिनों पालिका बोर्ड बैठक में पार्किंग निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। इसके विरोध में पार्किंग संचालक ने उनके साथ अभद्रता की। यही नहीं इस दौरान उन्होंने सभासदों को तमंचा दिखाने और जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसके बाद रविवार को सभासद कोतवाली पहुंचे जहां उन्होने संचालक ने खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पार्किंग संचालक तल्लीताल निवासी रंजीत मेहरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर पार्किंग संचालक रंजीत मेहरा ने भी कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने सभासदों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कोतवाली अशोक कुमार सिंह ने बताया जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा की मौत, नैनीताल में ट्रेनिंग में पहुंची थी

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड:स्कूलों के भविष्य का फैसला 14 अक्टूबर को होगा, विभाग को मिले सुझाव

To Top
Ad