Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी निवासी दान सिंह भंडारी ने की क्रिकेट की सेवा, सीएम धामी ने देहरादून में दिया सम्मान

हल्द्वानी: शहर में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीते कई सालों से मेहनत कर रहे बीसीसीआई के लेवल ए कोच दान सिंह भंडारी को बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें क्रिकेट के खेल में अभिन्न योगदान देने हेतु मिला है।

दरअसल बीते दिन अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मिलित हुए। इसी कार्यक्रम के लिए हल्द्वानी निवासी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन नैनीताल के ज्वाइंट सचिव दान सिंह भंडारी को भी बुलावा आया था। जहां जाने पर उन्हें सीएम द्वारा सम्मान दिया गया।

बता दें कि दान सिंह भंडारी लंबे समय से क्रिकेट से जुड़े तो रहे ही हैं। उन्होंने उत्तराखंड में क्रिकेट को लेकर काफी संघर्ष भी किया है। क्रिकेट मान्यता को लेकर उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के दान सिंह भंडारी ने कड़ी मेहनत भी की। वे बीसीसीआई के लेवल ए कोच होने के साथ साथ साल 2018 में अंडर 16 उत्तराखंड टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं।

दान सिंह भंडारी हल्द्वानी में क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। इसी उद्देश्य से वह हल्द्वानी में हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब का भी संचालन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी से सम्मान मिलना ना सिर्फ दान सिंह भंडारी बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। दान सिंह भंडारी ने इस सम्मान के लिए सीएम धामी का आभार भी जताया।

To Top