Uttarakhand News

उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर का कोच गिरफ्तार, वायरल ऑडियो से मचा था बवाल

देहरादून: पुलिस ने यौन उत्पीडन के मामले में कोच नरेद्र शाह को गिरप्तार कर लिया है। उन्होंने हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपित कोच का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक नाबालिग महिला क्रिकेटर से आपत्तिजनक बाते कर रहा था। ऑडियो के वायरल होने के बाद नरेंद्र शाह ने जहर गटक लिया था। कुछ दिन कोच को वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी लगा गया था। दून हॉस्पिटल के बाद आरोपित को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। वहां से डिचार्ज करने के बाद पुलिस ने कोच को गिरफ्तार किया। इस मामले में की जांच सीओ सदर पंकज गैरोला को सौंप दी गई है। उन्होंने पीड़िता के पिता के बयान दर्ज किए थे। इस बीच अब जांच सीओ सदर पंकज गैरोला को ट्रांसफर हो गई है।

बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने भी कोच साहब को हर पद से हटा दिया। उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ तो पुलिस का डंडा सिर पर मंडराने लगा। दरअसल, नाबालिग महिला क्रिकेटर के परिवार ने देहरादून एसएसपी से मिलकर कोच के खिलाफ शिकायत की और गंभीर आरोप लगाए। कोच के लंबे समय से बच्चों के साथ गलत हरकत करने की बात भी सामने आई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए थे। इसके बाद नेहरू कॉलोनी थाने में शाह के खिलाफ तीन महिला क्रिकेटरों ने शिकायत की, जिसमें एक तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, SC/ST एक्ट के साथ अन्य गंभीर धाराओं में नरेंद्र शाह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया। बता दें कि, नाबालिक क्रिकेटर नरेंद्र शाह की एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी।

To Top