Nainital-Haldwani News

एमबीपीजी कॉलेज बाहर हंगामा, पुलिस फोर्स को पहुंचना पड़ा


हल्द्वानी: कुमाऊँ के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की तैयारियो के बीच शुक्रवार को हंगामा हो गया। पोस्टर बैनर को लेकर एबीपी और निकली प्रत्याशियों के समर्थकों में भारी झड़प हो गई। सूचना मिलने के बाद एमबीसी कॉलेज के बाहर पुलिस फोर्स पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा। जानकारी के अनुसार झड़प के दौरान कालेज के कोई छात्र और छात्राएं भी चोटिल हुई है। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबारी की । इस बीच एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पुलिस अधिकारियों से भी हुई तीखी नोकझोंक। एबीवीपी कार्यकर्ता द्वारा पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है।

To Top
Ad
Ad