Election Talks

मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची,कहा फर्जी पत्र वायरल कर रहे हैं विरोधी दल

देहरादून: चुनाव से एक दिन पहले भी हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हल्द्वानी में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी पुलिस के पास पहुंचे और धन का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने को लेकर शिकायत की। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नाम पर एक पत्र वायरल हो रही है। यह पत्र पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लिखी गई हैं। कांग्रेस ने इसे फर्जी करार दिया है और तुरंत चुनाव आयोग में शिकायत की है।

इस मामले में कांग्रेस संगठन ने मुख्य निर्वाचन  अधिकारी  सोजान्या से मुलाक़ात कर फर्जी पत्र को लेकर शिकायत  दर्ज कराई है। कांग्रेस के अनुसार ये पज्ञत्र फर्जी है और प्रदेश  में तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए इसे वायरल किया गया है। उनके अनुसार कांग्रेस की छवि को खराब करने की कोशिश है। ऐसे में निर्वाचन आयोग इस मसले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। इस दौरान प्रदेश महामंत्री  मथुरा दत्त जोशी , महानगर  लाल चंद्र  शर्मा मौजूद रहे।

To Top
Ad