देहरादून: कोरोना संक्रमण ने दूसरी लहर में जो मंजर दिखाए वह अभी तक सरकार व प्रशासन के जेहन में ताज़ा हैं। यही वजह है कि सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है। इसी क्रम में अब सरकार कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने जा रही है। साथ ही शापिंग मॉल खोलने की छूट दी जा सकती है। सोमवार शाम तक आदेश जारी हो सकते हैं।
गौरतलब है कि अप्रैल से कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू किया था। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने 10 मई को पहली बार एक हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू लागू किया था। मगर अब भी एक-एक हफ्ते का कर्फ्यू बढ़ाया जा रहा है। लिहाजा हर बार सरकार ने कुछ ना कुछ छूट भी ज़रूर दी हैं।
फिलहाल वक्त में बाजार हफ्ते में छह दिन (रविवार को छोड़कर) सुबह आठ से शाम सात बजे तक खुल रही हैं। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं के कार्यालय 100 फीसद और शेष कार्यालय 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। कोचिंग संस्थानों (18 से अधिक वर्ष वाले बच्चों को पढ़ाने वाले) को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। चिड़ियाघर, पार्क भी खोल दिए गए हैं। जिम भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं।
यह भी पढ़ें: जो एनडी तिवारी ने किया वो कोई सीएम नहीं कर सका, तीरथ सिंह रावत लिस्ट में सबसे पीछे
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लालकुआं में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ पर नुकीली चीज से लिखा था N
हालांकि अनुमानों और संचालकों की मांग के अनुसार अब तक शापिंग माल खोलने के आदेश नहीं दिए गए हैं। मगर अब इन्हें खोलने के बारे में सरकार आदेश जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार शापिंग माल को हफ्ते में तीन या चार दिन खोलने की सशर्त छूट दी जा सकती है।
अलबत्ता, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, आडिटोरियम फिलहाल बंद रहेंगे। अलबत्ता कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार एक हफ्ते कर्फ्यू को बढ़ाने के पक्ष में ही दिख रही है। हालांकि, इसमें वर्तमान में लागू रियायत बरकरार रखी जाएंगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दिल्ली-हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू, Online बुकिंग खोलने के निर्देश
यह भी पढ़ें: पर्यटकों से पैक हो गए नैनीताल-मसूरी, होटल व गेस्ट हाउस लगभग फुल
यह भी पढ़ें: इतनी भी आसान नहीं मुख्यमंत्री धामी की राह, शपथ लेने से पहले ही नाराज हैं कई दिग्गज
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ, राज्य को मिल सकता है उपमुख्यमंत्री