Nainital-Haldwani News

लालकुआं,कालाढूंगी,रामनगर के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिया महत्वपूर्ण अपडेट

हल्द्वानी: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाये जा रहे है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सैम्पलिंग शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में 19 मई को घोडानाल, बिन्दुखत्ता, सुभाषनगर व दवाईफार्म की जांच रा.उ.मा.वि. घोडानाला में।

इसी तरह 20 मई को बंगाली काॅलोनी, बजरी कम्पानी, हाथीखाना, 25 एकड़, नगीना काॅलोनी की जांच कालीमन्दिर बंगाली काॅलौनी, 21 मई को दुम्काबंगर, बच्चीधर्मा की पंचायतघर डूॅगरपुर में, 22 मई को पंचायतघर हल्दूचैड दौलिया, 24 मई को रा.प्रा.वि. हल्दूचैड दीना, 25 मई को पंचायत भवन बमेठा बंगर केशवदत्त, 26 मई को पंचायत भवन शिवपुरी, 27 मई प्रा. वि. इन्द्रा नगर कार रोड, 28 मई बा.इ.का. तिवारी नगर बिन्दुखत्ता, 29 मई इ. कालेज खुरियाखत्ता।

31 मई को रा.प्रा.वि. संजय नगर बिन्दुखत्ता, 01 जून को पुराना बारात घर लालकुआं, 02 व 03 जून को पुराना स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआं, 04 जून रेलवे स्टेशन लालकुआं, 05 जून रा.प्रा.वि. हाटाग्राम इन्द्रानगर प्रथम, 07 जून को एक्सपोनेनशियल हाई स्कूल राजीवनगर, 08 जून को रा.प्रा.वि. रावतनगर बिन्दुखत्ता, 09 जून को रा.इ.का. बिन्दुखेडा, 10 जून को रा.प्रा.वि. शान्तिनगर व 11 जून को रा.प्रा.वि. गांधीनगर बिन्दुखत्ता में कोविड जांच शिविर लगाये जायेगे।

To Top