नैनीताल। एलटी शिक्षक एवं प्रवक्ता के हजारों पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके चलते अब अभ्यर्थियों को डिग्री की याद आने लगी है। इस दिनों कुमाऊं विश्वविद्यालय में उपाधि लेने वाले अभ्यर्थियों का जमावड़ा लग रहा है। विवि रोजाना करीब चार हजार उपाधियां अभ्यर्थियों को दे रहा है। उपाधि पाने वालों के चहरे में खुशी तो है, लेकिन डिग्री पाने की होड़ में यह सभी सामाजिक दूरी का पालन करना भूल चुके है। बेरोजगार युवाओं को सिर्फ डिग्री लेने का ध्यान आया है, अगर इस भीड़ में कोई संक्रमित हुआ तो सभी तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े:आर्मी लवर के लिए खुशखबरी:कुमाऊं रेजीमेंट में 28 दिसंबर से सेना भर्ती रैली
यह भी पढ़े:उत्तराखंड: महिलाएं परिवार संग स्टार्टअप भी चला सकती हैं, ग्राम प्रधान प्रियंका पांडे की कहानी
बता दें इस सप्ताह में विवि अभी तक लगभग दस हजार से अधिक प्रोविजनल उपाधियां अभ्यर्थियों को दे चुका है। जिसके बाद भी यह भीड़ जारी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में एलटी शिक्षक एवं प्रवक्ता के हजारों पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी डिग्री की आवश्यकता पड़ रही है। जिसके चलते इन दिनों अभ्यर्थियों की भीड़ कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में उमड़ आई है। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते एतियात के तौर पर विवि ने सैनेटाईजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दस काउंटर लगाएं गए है। हालांकि सीमित मानव संसाधन के चलते दूर से आए अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। स्थान का अभाव होने से अभ्यर्थी जमीन में बैठकर उपाधियों के लिए फॉर्म भर रहे है। वहीं अधिक भीड़ होने से दूर दराज से आए लोगों को थोड़ा दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ रहा है। लेकिन अभ्यार्थी निराश नहीं लौट रहे है। सामाजिक दूर का पालन करने के लिए हर काउंटर में गार्ड की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी छात्रों को उसी दिन प्रोविजनल उपाधि दी जा रही है। ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। – खेमराज भट्ट, कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड: सिनेमा हॉल, थियेटर और पार्क खुलेंगे, डीएम लेंगे कोचिंग सेंटर्स पर फैसला
यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस के जवान मोहन सिंह रावत ने MPL ड्रीम 11 में जीते 5 लाख रुपए
यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस SO की बनाई फेक ID, परिचितों से रुपए मांगने लगे साइबर ठग
यह भी पढ़े:मंत्री सतपाल महाराज का मास्टर प्लान,इंटरनेट बदलेगा उत्तराखंड पर्यटन की तस्वीर