हल्द्वानी: सोशल मीडिया का इस्तेमाल जितना ज़्यादा फायदेमंद है, उतना ही नुकसानदायक भी है। सोशल मीडिया अगर आपको पहचान बनाने का मौका देती है, तो झट से पहचान खराब करने में भी माहिर है। सोशल मीडिया से यदि आप रुपए कमा सकने के काबिल बनते हैं, तो उसी से आप रुपए गंवा भी सकते हैं। बहरहाल जिस तरह ज़िंदगी में हर किसी चीज़ के दो पहलू होते हैं, ठीक उसी तरह सोशल मीडिया के भी दो भिन्न भिन्न पहलू हैं। एक तरफ है, सोशल मीडिया का विकासपूर्ण रूप, जो आपको हर तरफ से फायदा पहुंचाता है, दोस्त बनाने में मदद करता है और दूसरी तरफ है विनाशपूर्ण रूप, जिसके खातिर आपको कई तरह की परेशानियां जैसे साइबर क्राइम, झेलने पड़ सकते हैं।
एक बात तो निश्चित है कि साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से भी आसानी से दिया जा सकता है। हाल में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां एक व्यक्ति का पेक अकाउंट बना कर या उसकी आईडी हैक कर, साइबर ठग उसके दोस्तों से पैसे मांगते हैं। लोगों को धोखा होता है और लोग पैसे दे बैठते हैं। एक ऐसी ही वारदात हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ घटी है।
यह भी पढ़ें: शादी में दिल्ली से हल्द्वानी पहुंची महिला का सूटकेस बस में हुआ चोरी, नहीं लगी भनक
राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉ. अंशुल ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉ. अंशुल के जूनियर डॉ. आर्यन पंत का फेसबुक अकाउंट किन्हीं ठगों ने हैक कर लिया। इसके बाद ठगों ने आर्यन की फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों से पैसे मांगने शुरू किए। ऐसा ही एक मैसेज डॉ. अंशुल के पास भी पहंचा, जिसके बाद उन्होंने बताए अकाउंट पर गूगल पे से 25 हज़ार रुपए भेज दिए।
जब आर्यन को इस बात का पता चला तो वह हक्का बक्का रह गया। उसने कहा कि उसने किसी से भी पैसों को अनुरोध नहीं किया है। जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हमने पहले भी देखा है कि इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में सतर्कता बरतें और सावधान रहें।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला,93 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: पिता ने मोमो में ज़हर मिलाकर 11 साल के बेटे को खिलाया, बेस में हुई मौत
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी
यह भी पढ़ें: अरुणाचल में उत्तराखंड के मुकेश कुमार शहीद,घर पर चल रही थी रिटायरमेंट की प्लानिंग