Uttarakhand News

उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

देहरादून: उत्तराखंड में आज से सभी डिग्री कॉलेज खुलने जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण करीब 9 महीने से बंद पड़े डिग्री कॉलेज आज पूरी तैयारी के साथ खुलेंगे। सभी छात्रों को कक्षाओं में शामिल होने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। कोरोना के प्रभाव के बीच सख्त नियमों के साथ छात्रों को कॉलेज व विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी। प्रदेश के छात्रों को इससे राहत दी गई है। 

यह भी पढ़े:अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठंड, विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

बता दें कि बीते बुधवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोले जाने के फैसले पर मुहर लगाई गई। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कॉलेजों में कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। सभी छात्रों के लिए अभिभावकों का सहमतिपत्र लाना भी अनिवार्य होगा। हालांकि, अभी शुरुआती चरणों में कॉलेजों में प्रैक्टिकल की कक्षाएं ही चलाई जाएंगी। थ्योरी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कई कॉलेज में विभागों (संकाय) को शिफ्टवार और कई कॉलेज में आधे-आधे छात्र बुलाए जाएंगे। वहीं, तकनीकी कॉलेजों के खुलने की तारीख साफ नहीं है। 

आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी

कॉलेज-यूनिवर्सिटी आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने निर्देश भी दिया है। त्रिवेंद्र सरकार ने कहा कि छात्रों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना आवश्यक होगा। इसके अलावा उनके पास परिजनों की मंजूरी की चिट्ठी होना भी जरूरी है।

यह भी पढ़े:पिता का हो गया था निधन,मुश्किल समय में नवीन भट्ट ने खुद को किया मजबूत, बने सेना में अफसर

यह भी पढ़े:पहले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया में चमके उत्तराखंड के ऋषभ पंत, ठोका शानदार शतक

To Top