Uttarakhand News

अरुणाचल में उत्तराखंड के मुकेश कुमार शहीद,घर पर चल रही थी रिटायरमेंट की प्लानिंग

हल्द्वानी: अरुणाचल के बोमडिला से उत्तराखंड के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनका परिवार काशीपुर में रहता था। सूचना मिलने के बाद घर पर कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात तक उनका पार्थिव शरीर काशीपुर लाया जाएगा। जानकारी के अनुसार शहीद मुकेश कुमार (38) पुत्र स्व. ओमप्रकाश नौ कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार थे। वह मूल रूप से जिला मुरादाबाद (यूपी) के थाना डिलारी के ग्राम गक्खरपुर निवासी थे। दस पाल पहले वह काशीपुर शिफ्ट हो गए थे। तीन साल पहले मुकेश की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में हुई थी।

रविवार को मुकेश की यूनिट के अधिकारियों ने बड़े पुत्र विशाल कुमार को बताया कि उनकी तबीयत खराब है। इसके कुछ ही देर बात मुकेश की शहादत की खबर परिवार को दी गई। सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मृतक के रिश्तेदार प्रधान पति रोहित कुमार का कहना है कि हवलदार मुकेश की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग लगने के कारण उनकी मौत हुई यह हमें बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुकेश अपने पीछे पत्नी नीलम और दो बेटे विशाल (18) एवं ऋषभ (15) को छोड़कर गए हैं।

हवलदार मुकेश कुमार को चार अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होना था। मुकेश रिटायर होने के बाद अपना काम शुरू करने का प्लान बना रहे थे। मुकेश की तमन्ना थी कि उनके दोनों बेटे प्रशासनिक सेवा की तैयारी करें। मुकेश के पिता भी फौज में थे। उनका तीन साल पहले निधन हुआ था। वह रानीखेत कैंट छावनी से सेवानिवृत्त हुए थे। मुकेश के भाई मुनेश कुमार का रानीखेत में निजी व्यवसाय है।

To Top