Nainital-Haldwani News

फरीदाबाद में हुए कांड का नैनीताल से कनेक्शन, कारोबारी का शव जंगल में मिला

नैनीताल: हल्द्वानी मार्ग के पास ( आम पड़ाव ) खाई में एक शव मिला है। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी नगेंद्र चौधरी पुत्र रणजीत चौधरी के रूप में हुई है। नगेंद्र चौधरी को खोजने के लिए फरीदाबाद से पहुंची क्राइम ब्रांच की 10 से 12 कर्मियों की टीम ने ज्योलीकोट पुलिस की मदद से शव खाई से बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक, नगेंद्र चौधरी को अगवा किया गया था और फरीदाबाद हरियाणा से क्राइम ब्रांच के 10 से 12 लोगों की टीम उसे खोज रही थी। रविवार को ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद ज्योलीकोट पुलिस और फरीदाबाद से आई टीमन ने खाई में उतरकर देखा तो सड़ी गली अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त नगेंद्र चौधरी पुत्र रणजीत चौधरी के रूप में की। नगेंद्र चौधरी का शव सड़क से करीब ढाई सौ मीटर नीचे गहरी खाई में मिला था और उसे बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। सीओ विभा दीक्षित ने पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। स्वजनों को बुलाकर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है। 

पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि 30 मई को फरीदाबाद में मृतक के ऊपर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी थी। आरोपी मृतक को वाहन में बिठा कर फरार हो गया था। व्यक्ति के गायब होने के बाद तीन दिन से क्राइम ब्रांच की 10 से 12 कर्मियों की टीम कारोबारी की तलाश कर रही थी। फरीदाबाद से कारोबारी के लापता होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग वाले घटनास्थल में आरोपी के वाहन की पहचान सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से की थी। सीसीटीवी फुटेज खांगले के बाद ही आरोपी के वाहन की नैनीताल आने की पुष्टि हुई। इसके बाद से क्राइम ब्रांच की टीम के सदस्य नैनीताल जिले में थे।

To Top