Dehradun News

ऋषिकेश में बनेगी साढ़े छह किलोमीटर रोपवे,चारधाम यात्रा बस टर्मिनल से शुरू होगा सफर

ऋषिकेश में बनेगी साढ़े छह किलोमीटर रोपवे,चारधाम यात्रा बस टर्मिनल से शुरू होगा सफर

देहरादून:ऋषिकेश पहुंचने वाले यमकेश्वर प्रखंड में मणिकूट पर्वत की तलहटी में स्थित पौराणिक श्री नीलकंठ महादेव मंदिर जाने के लिए रोपवे की यात्रा मिल सकती है। राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग को रोपवे बनाए जाने की स्वीकृति दे दी है। अगर सभी कुछ ठीक रहता है दो साल के भीतर रोपवे का विकल्प खुल जाएगा।

लंबे वक्त से रोपवे निर्माण की दिशा पर काम चल रहा है। काम को आगे बढ़ाने के लिए सर्वे भी हुए लेकिन राजाजी पार्क के कानून आड़े आए। अब इंडियन पोर्ट रेल एवं रोपवे कारपोरेशन के साथ स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से रोपवे निर्माण काफी महत्वपूर्ण है।

राज्य सरकार ने ऋषिकेश से नीलकंठ तक पर्यटन विभाग को रोपवे बनाने के लिए हरी झंड़ी दे दी है। रोपवे के लिए इंडियन पोर्ट रेल एवं रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड के लिए मैपेज इंफ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है और सभी काम सकारात्मक दिशा में चलते रहे तो 2024 में नीलकंठ के लिए रोपवे का विकल्प खुल जाएगा।

रोपवे पर चार पड़ाव होंगे। ऋषिकेश के चारधाम यात्र बस टर्मिनल से आरंभ होगा, जिसके बाद नाव घाट (त्रिवेणी घाट) पर दूसरा पड़ाव होगा। जबकि तीसरा पड़ाव नीलकंठ महादेव मंदिर तथा चौथा और अंतिम पड़ाव पार्वती मंदिर (भौन) होगा।

बुधवार को कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ प्रशासन की टीम ने प्रस्तावित रोपवे के रूट व स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। यह रोपवे ऋषिकेश से नीलकंठ होते हुए पार्वती मंदिर (भौन) तक बनाया जाएगा। इस रोपवे की कुल लंबाई साढ़े छह किलोमीटर होगी।

To Top