देहरादून: कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के बाद सैलानियों को उत्तराखंड में छूट मिली तो देहव्यापार से जुड़े लोग भी सक्रिय हो गए। देहरादून पटेलनगर थाना क्षेत्र के देहराखास इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया है। पूरा खेल ऑनलाइन चलता था। पुलिस ने इस मामले में 6 युवतियों समते 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पूरे मकान को ऑनलाइन कालगर्ल सप्लाई का हेडक्वार्टर बनाया था। मौके पर पुलिस को कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। अजय कुशवाह उर्फ वरुण ठर्फ साहिल पूरे खेल को ऑनलाइन संचालित करता था। व्हाट्एप के जरिए ग्राहकों से संपर्क होता था और डील फिक्स होती थी। कई बार ग्राहक के पास तक लड़कियों को भेजा जा रहा था। पुलिस ने मौके से लैपटॉप और कई मोबाइल बरामद किए हैं और कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने अभिषेक कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल पुत्र अनिल कुमार निवासी कृष्णा गली भावपुर सादरा दिल्ली, नौशाद हुसैन पुत्र खालिद हुसैन निवासी मोहल्ला औरंगाबाद, तहसील नजीबाबाद, कीरतपुर जिला बिजनौर, राजवीर गिल पुत्र किलवेन्द्र सिंह गिल निवासी कुकियाली, गुरबाग, चंदेर, पंजाब, रसैल हुसैन पुत्र कारी हुसैन निवासी गोविंदपुरी, कालकाजी, डीडीए फ्लैट दिल्ली, संजीत भारोई पुत्र संतोष भरोई निवासी नगेटिया जिला पीलीभीत, यूपी, सुरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल निवासी चंदनी, खटीमा जिला यूएसनगर को गिरफ्तार किया है।
इस खेल में केवल दलालों का हाथ नहीं है। कई लड़कियां भी इस खेल को चला रही थी। वह सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर ग्राहक खोजती थी और लेनेदेन करती थी। इस केस में पुलिस ने लड़कियों को भी आरोपी बनाया है। गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, हरियाणा की रहने वाली हैं।