
नैनीताल: बाबा नीम करौली महाराज के दिव्य धाम कैंची धाम की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है। देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे धाम के आसपास होटल और रेस्टोरेंट में खाने-पीने के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में एक नाम श्रद्धालुओं के बीच राहत और भरोसे का बनकर उभरा है।
कैंची धाम के पास स्थित यह रेस्टोरेंट श्रद्धालुओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है यहां परोसा जाने वाला स्वादिष्ट, शुद्ध और किफायती भोजन। रेस्टोरेंट के कर्मचारी पवन ने बताया कि 100 में फुल प्लेट दाल-चावल, 80 में छोले-कुलचे और 180 में स्वादिष्ट रात की थाली मिलती है…जिसमें पनीर, मिक्स वेज, दाल और रोटियां शामिल हैं।
भगवती रेस्टोरेंट की एक और खासियत यह है कि यहां सफाई और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है। श्रद्धालु इसे घर जैसा खाना बताते हैं…हल्का, स्वादिष्ट और आत्मीयता से परोसा गया। सुबह नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक हर व्यंजन श्रद्धालुओं की जेब और स्वाद दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।
यहां का स्टाफ न सिर्फ विनम्र है…बल्कि सेवा को प्राथमिकता देता है। यही वजह है कि कई श्रद्धालु यहां हर बार लौटकर आते हैं। कैंची धाम आने वाले हजारों लोग भगवती रेस्टोरेंट को अपनी पहली पसंद बता रहे हैं जो अब श्रद्धालुओं के लिए एक सस्ते और भरोसेमंद भोजन स्थल के रूप में पहचाना जा रहा है।

