Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: रेलवे भूमि में अतिक्रमण,DM गर्ब्याल ने 11 अप्रैल तक एक्शन प्लान तैयार करने को कहा

हल्द्वानी जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कैंप कार्यालय नैनीताल में संबंधित रेल अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी स्थित रेलवे भूमि में अतिक्रमण को लेकर एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक ने DM गर्ब्याल ने रेलवे डीआरएम राजीव अग्रवाल को 11 अप्रैल तक अतिक्रमण के सम्बंध में एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में एडीएम अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,रेेल विभाग के एडीआरएम विवेक गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, एसपीसीटी हरवंश सिंह, भूपेन्द्र सिंह धर्मसक्तू, केएन पाण्डे, एलआईयू शान्ति शर्मा के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हल्द्वानी में प्रशासन अतिक्रमण में सख्त है और ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि 11 अप्रैल के बाद क्या फैसला लिया जाता है।

To Top
Ad