Nainital-Haldwani News

नैनीताल में प्रशासन के सख्त तेवर, तोड़ डाला दो मंजिला अवैध निर्माण

नैनीताल: समूचे जनपद में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर निरंतर रूप से चल रहा है ताजा अपडेट नैनीताल जिले के अयारपाटा क्षेत्र से सामने आई है। जहां अवैध रूप से बन रहे व्यावसायिक भवन पर आज प्राधिकरण ने हथौड़ा चला दिया। अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन के बाद अब अन्य अवैध निर्माण करने वालों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है।

आपको बता दें कि नैनीताल शहर में लोगों की काफी समय से मांग थी कि अवैद्य निर्माण कार्यों करने वालों को नैनीताल विकास प्राधिकरण और जिला विकास प्राधिकरण की मौजूदगी का एहसास होना जरूरी था। अब पिछले दिनों से ध्वस्तीकरण की दिशा में कदम तेजी से आगे बढ़े हैं। आज जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय खुद मौके पर पहुंच गए थे।

इस दौरान उन्होंने मल्लीताल में पर्दा धारा के ऊपर बन रहे दो मंजिले व्यावसायिक भवन के पूर्व के ध्वस्तीकरण के आदेशों के आधार पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने जानकारी दी और बताया कि 10 श्रमिक नगर निगम हल्द्वानी, 10 हल्द्वानी शहर और आठ नैनीताल के हैं। बता दिया जाए कि ड्रिलर, कतार, घन हथौड़े आदि की मदद से भवन को ध्वस्त कर दिया गया है।

To Top