Nainital-Haldwani News

क्रिकेट के मैदान पर किसी से नहीं छिपी है DPS लामाचौड़ के इन दो खिलाड़ियों की पहचान

शिक्षा नगर लामाचौड़ में स्थित डीपीएस स्कूल बच्चों के समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए सारी बुनियादी सुविधाओं  के साथ उपयुक्त रूप  से बनाया गया है ।यह स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास को अधिक महत्वता देता है।  लामाचौड़ में सात एकड़ की प्रदूषण मुक्त और शान्त परिदृश्य में बना यह विद्यालय हल्द्वानी के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में से एक है। डीपीएस स्कूल की शिक्षण शैली छात्रों के भीतर अन्वेषण की भावना जागृत करती है ,जिससे वे बेहतर से बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। डीपीेस स्कूल के निर्देशक तुषार उपाध्याय कहते हैं”डीपीएस हल्द्वानी के माध्यम से बच्चे हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक विद्यार्थी बन सकें यहीं उनका लक्ष्य है।”

डीपीएस स्कूल बच्चों को अपार संभावनाएं देता है। यहां पढ़ने वाले हर विद्यार्थी को अपनी रूचि के अनुसार पोषित होने के लिए काफी मौके दिए जाते हैं ।तभी स्कूल में पाठ्यक्रम गतिविधियों के अतिरिक्त रोबोटिक्स,डांस,वाद्य संगीत और कराटे की खास कक्षाएं भी दी जाती हैं।शिक्षा के स्तर को लेकर तो स्कूल का परिणाम उम्दा है ही अब बच्चे विद्यालय की इसी खुली विचारधारा के चलते खेल जगत में भी दिन पर दिन स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।स्कूल को राज्य स्तर पर  गौरवशाली बनाने वाले ऐसे ही दो विद्यार्थी हैं अभिनव पंत और रक्षित डालाकोटी।जो छोटी सी उम्र में क्रिकेट के ज़रिए अपनी विशेष धाक जमाये हुए हैं ।अभिनव पंत एक स्पिन बॉलर के रूप में मैदान में कहर ढाते हैं तो रक्षित डालाकोटि एक गज़ब के बल्लेबाज हैं। बात बीते सीजन करें रक्षित ने एक हजार से ज्यादा रन बनाए, वहीं अभिनव 80 प्रतिशत टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर रहें।

इन दोनों की जोड़ी पूरे स्कूल में प्रसिद्ध है।दोनों हिमालयन क्रिकेट अकेडमी से कोचिंग ले रहें हैं।डीपीएस स्कूल की तरफ से दोनों को पूरा समर्थन प्राप्त है।दोनों बच्चे कई बार देहरादून तक खेल चुके हैं। और आये दिन मैच के सिलसिले में बाहर खेलने जाते रहते हैं।स्कूल में सभी को भरोसा है कि बॉलर और बल्लेबाज की यह जोड़ी आने वाले वक्त में सितारा बनकर चमकेगी।और डीपीएस के द्वारा पोषित इन बच्चों पर पूरे उत्तराखंड को नाज़ होगा।डीपीेएस स्कूल द्वारा बच्चों का हुनर लगातार निखारा जाता है ।डीपीएस की यह कोशिश सराहना की हकदार है।

 

 

.

To Top