Life Style

हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक: कोरोना को हराने के ज़रूरी उपाय


हल्द्वानी: कोरोना को भारत में प्रवेश कये हुए अब लगभग आठ महीने पूरे होने को आए हैं। इस भयानक महामारी का प्रकोप सभी पर इतना ज़्यादा था कि कोई भी व्यक्ति शुरुआती समय में किसी भी लापरवाही से बचने के हरसंभव प्रयास कर रहा था। यह एक अलग मुद्दा है कि कोरोना वायरस फिलहाल हमारे काबू में है या नहीं। मगर देश और देशवासियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के नज़रिये से सरकार ने देश को अनलॉक नियमों से खासा छूट दी है। जिसके कारणवश लोग अब दोबारा चैन की सांस ले पाने में सफल हो रहे हैं। लेकिन नियमों में मिली छूट के बाद, ऐसा नहीं है कि कोरोना चला गया है। कोरोना अब भी लोगों को अपना शिकार बना रहा है। कोविड को बुलावा देने का काम कर रहे हैं, हम लोग। आम आदमी ज़िंदगी में इतना मशगूल हो गया है कि वह महामारी का भय किनारे रख लापरवाही के चंगुलों में फंसता जा रहा है। यही कारण है बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना फ्री स्टेट बनने की तरफ उत्तराखंड,रिकवरी दर 92 प्रतिशत के पास

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के यात्रियों को वोल्वो बस के लिए करना होगा इंतजार, हरी झंड़ी अभी नहीं

शहर हल्द्वानी स्थित साहस होम्योपैथिक पिछले कई सालों से तरह तरह की बीमारियों का समाधान खोज उनका इलाज कर रहा है। साहस होम्योपैथिक के डाॅ नवीन चंद्र पांडे खुद काफी समय से अलग अलग समस्याओं से पीड़ित मरीजों का सफल इलाज करते आ रहे हैं। किडनी, लीवर से जुड़ी परेशानी हो या आंखों, नाक और कानों से संबंधित कोई दिक्कत, डॉ पांडे के पास हर बीमारी से निपटने के लिये पर्याप्त टिप्स भी हैं और बहुमूल्य दवाईयां भी। कोरोना महामारी के संदर्भ में डॉ एनसी पांडे का कहना है कि लोग ना ही अब मास्क का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टैनसिंग का पालन। डॉ पांडे के अनुसार लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि यह बीमारी किसी को भी और कभी भी हो सकती है। लोगों के मध्य कम होता कोविड वायरस का डर, बीमारी को बुलावा दे रहा है। ऐसे में डॉ नवीन चंद्र पांडे ने काफी सारी महत्वपूर्ण सलाहें दी और साथ ही साथ एक वीडियो के हवाले से कोरोना से बचने के साधनों पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:एक बार फिर संकटमोचक बने सांसद अनिल बलूनी,जानलेवा धनगढ़ी नाले पर बनेगा पुल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस विभाग में आई भर्तियां

डॉ नवीन चंद्र पांडे के मुताबिक मौजुदा दौर में सबसे बड़ी पूंजी ही निरोगी और स्वस्थ रहना है। अगर आप स्वस्थ हैं तो आप खुश रहेंगे और जीवन में कुछ भी कर सकने की ओर अग्रसर भी रह पाएंगे। कोरोना से बचने के लिये सबसे ज़रूरी चीज़ है, भीड़ में दो गज की दूरी और मुंह पर एक मास्क। डॉ पांडे ने बताया कि इसके अलावा आपको अपनी दिनचर्या पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। सुबह शाम योग करना, खासकर फेंफड़ों की एक्सरसाइज़ करना, तंदरुस्त खान पान का सेवन करना कुछ ज़रूरी नियमों में से एक हैं। डॉ पांडे ने कहा कि इम्युनिटी बढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है। जिसमें कारगर साबित हो सकती है हल्दी, अजवायन, तुतसी और दाल चीनी का काढ़ा। डॉ एन सा पांडे ने लोगों से स्वस्थ रहने की अपील की। अगर आपको भी है कोई समस्या तो तुरंत जाएं साहस होम्योपैथिक….।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:गलती से दूसरे इलेक्ट्रिक फीडर पर चढ़ा लाइनमैन, हुई मौत, दुखद घटना

यह भी पढ़ें: देश की आजादी के बाद जगमगाया पिथौरागढ़ का सेला गांव,15 दिन पहले मनी दिवाली

To Top