Uttarakhand News

उत्तराखंड के यात्रियों को वोल्वो बस के लिए करना होगा इंतजार, हरी झंड़ी अभी नहीं

देहरादून:उत्तराखंड परिवहन निगम ने फिलहाल हाईटेक वोल्वो बस का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है। जिसके चलते यात्रियों को कुछ दिन और दिल्ली और देहरादून जाने के लिए सामान्य बसों में ही यात्रा करनी पड़ेगी। बता दें कि दिल्ली में आईएसबीटी बंद होने और देहरादून रोड पर भी अधिक सवारियां ना होने के कारण निगम मुख्यालय ने वोल्वो नहीं चलाने का फैसला लिया हैं। अब दिल्ली आईएसबीटी खुलने पर ही उत्तराखंड से हाईटेक वोल्वो बसें चल पाएंगीं। अभी तक दिल्ली के आईएसबीटी के खुलने की कोई भी सूचना नहीं प्राप्त है।

यह भी पढ़े: नैनीताल जिले में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, डीएम बंसल ने कहा 24 घंटे मिलेगी सेवा

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में स्कूटी बेचने के नाम पर केबल ऑपरेटर से ठगे 52 हजार रुपए


महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि जब तक दिल्ली में आईएसबीटी नहीं खुलता तब तक वोल्वो बसों को वहां पर नहीं भेजा जाएगा। दिल्ली में आईएसबीटी के खुलने पर ही बसों को भेजा जाएगा। परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो से कुल 8 वॉल्वो एसी बसों का संचालन दिल्ली और देहरादून के रूट पर किया जाता है।

बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड में भी परिवहन विभाग ने बसों के संचालन को अनुमति दे दी है और अब तक उत्तराखंड के लिए कई राज्यों से और उत्तराखंड से कई राज्यों के लिए बस सेवा शुरू की जा चुकी है। अब उत्तराखंड से यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान पर भी बसें दौड़ाई जा रही हैं। मगर इनमें से किसी भी रूट पर वोल्वो बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। केवल सामान्य बसों को ही रूटों पर भेजा जा रहा है। कुमाऊं में काठगोदाम डिपो द्वारा वोल्वो बसों का संचालन किया जाता है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड ऊर्जा निगम में कई अफसरों के लिए हुए तबादले, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: स्कूलों के बाद कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू, कभी भी हो सकता है ऐलान !

To Top