Nainital-Haldwani News

रक्षाबंधन के चलते काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें हुई पैक, बंपर वेटिंग से यात्री परेशान

Kathgodam Railway Station: काठगोदाम से प्रतिदिन हजारों रेल यात्री रेल से यात्रा करते हैं। आम दिनों में ही काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल होता है, तो वहीं त्योहारों के आते ही ट्रेनों में टिकट के लिए यात्रियों को कई महीने पहले से ही टिकट बुक करवाने पड़ते हैं। एक बार फिर रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है जिसके चलते अभी से काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें पूरी तरह से भर गई है। यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि कई ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट 100 तक पहुंच गई है। ( Trains Running from kathgodam railway station are full )

100 तक की वेटिंग पहुंची

बता दें काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली ,हावड़ा ,लखनऊ की ओर चलने वाली ट्रेनों की सीटें रक्षाबंधन से पहले ही फुल हो चुकी है। जिसके चलते ट्रेनो मे करीब 100 तक की वेटिंग पहुंच गई है। जिसमे काठगोदाम से वाया लखनऊ हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में 16 अगस्त को 85, 17 अगस्त को 158, 18 अगस्त को 112, 19 अगस्त को 67 और 20 अगस्त को 56 रिजर्वेशन वेटिंग हैं। वहीं काठगोदाम से दिल्ली रूट पर चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 16 अगस्त को 27 वेटिंग, 17 अगस्त को 69, 18 अगस्त को 125, और 19 अगस्त को 98 वेटिंग है। बात करें रानीखेत एक्सप्रेस की तो में इस ट्रेन में 16 अगस्त को 103, 17 अगस्त को 134, 18 अगस्त को 120 और 19 अगस्त को 132 वेटिंग चल रही हैं। इन ट्रेनों के एसी कोच में भी 40 से 50 के बीच वेटिंग चल रही है। हालांकि यात्रियों को आरएसी ( reservation against cancellation) के तहत कुछ ट्रेनों में टिकट मिलने की उम्मीद है। ( Due to Rakshabandhan Trains Running from kathgodam railway station are full )

Join-WhatsApp-Group

यात्रियों को हो रही है परेशानी

अकसर देखा गया है कि त्योहारों के दौरान लोग अपने घर आने के लिए रेल से यात्रा करते हैं। त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ बढ़ना आम बात है। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बना लेनी चाहिए और समय पर टिकट बुक कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें अपने घर आने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

To Top