Dehradun News

देहरादून के हार्दिक का महज 11 साल की उम्र में बीएफआई में चयन

Hardik Raghuvanshi basketball federation :उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से कई युवा देश भर में अपने हुनर का परचम लहराते नजर आते हैं। ऐसे में उत्तराखंड के नौनिहाल भी कहीं किसी से कम नहीं है। ये बात तो सच है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस बात में भी तथ्य है कि यहां के केवल युवा ही नहीं बच्चे भी प्रतिभाओं का दम खम दिखाते नजर आते है। ऐसे ही एक होनहार नौनिहाल से हम आपको रूबरू करवा रहे हैं, जिन्होंने केवल 11 वर्ष की आयु में ही विशेष उपलब्धि प्राप्त कर ली है। हम बात कर रहे हैं देहरादून के हार्दिक रघुवंशी की। महज 11 वर्ष की छोटी आयु में ही हार्दिक का चयन बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के लिए हो गया है। अपनी इस विशेष उपलब्धि से हार्दिक ने ना केवल राज्य को गौरवंतित किया है,बल्कि नया इतिहास भी रचा है। (Hardik Raghuwanshi young basketball player from Uttarakhand)

हार्दिक रघुवंशी मूल रूप से राज्य की राजधानी देहरादून के रहने वाले हैं। वे देहरादून के एन मैरी स्कूल में कक्षा पांचवी के छात्र हैं। हाल ही में हार्दिक का चयन चेन्नई में आयोजित हुई बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अंडर 15 ट्रायल में हुआ है। बता दें कि हार्दिक की माता रोमा रघुवंशी और पिता मनीष दोनों पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल के खिलाड़ी रह चुके हैं। मनीष रघुवंशी तुलाज इंटरनेशनल स्कूल मे बास्केटबॉल कोच और ओएनजीसी बास्केटबॉल क्लब के सदस्य भी हैं। मनीष ने अपने बेटे हार्दिक को खुद बास्केटबॉल की ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत से बीएफआई की ओर से कुल 25 लड़के और 25 लड़कियों का चयन किया गया है,जिनमें हार्दिक की उम्र सबसे कम है। हार्दिक की इस उपलब्धि से पूरे राज्य में खुशी का माहौल है। ( Hardik Raghuwanshi selected for BFI under 15 trial)

Join-WhatsApp-Group
To Top