Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी सिटी में डेढ़ घंटा बंद रहेगा डंपरों का संचालन


Haldwani News: SSP Nainital ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत शहर हल्द्वानी में डंपरों का रूट एवं समय किया निर्धारित विद्यालय की छुट्टी के समय शहर में डम्परों का संचालन 13:00 से 14:30 तक बन्द रहेगा ।


रविवार को यदि किसी प्रतियोगितात्मक परीक्षा आयोजित है तो रविवार को परीक्षा शुरू होने से 01 घण्टा पूर्व तथा परीक्षा समाप्त होने से 01 घण्टा पूर्व से 02 घण्टे तक डम्परों का संचालन बन्द रहेगा।

चम्बल पुल से चौफुला कठरिया मार्ग में नहर कवरिंग सड़क का कार्य चल रहा है। पूर्ण होने के उपरान्त प्रशासन से विचार विमर्श कर पनचक्की / हाईडिल / चम्बल पुल/ लालडांट रोड पर चलने वाले डम्परों को वनवे कर चौफुला से भेजा जायेगा जिससे लालडॉट रोड पर जाम से निजात मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिम कॉर्बेट में पर्यटकों की जेब होगी ढीली, सफारी महंगी हुई और नाइट स्टे शुल्क भी दोगुना

To Top
Ad
Ad