Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के घरों से एक महीने तक गुल रहेगी बत्ती, इन इलाकों में होगी कटौती


हल्द्वानी: बरसात या तेज हवाओं के चलने से अधिकतर ही शहर और शहर से सटे इलाकों में रह रहे परिवारों को बिजली के गुल होने से परेशानी झेलनी पड़ती थी। मगर सिर्फ एक महीने का सब्र और करना पड़ेगा। इसके बाद मामूली लोकल फॉल्ट की समस्या तो छू मंतर हो जाएगी। दरसाल ऊर्जा निगम ने हल्द्वानी के कुछ इलाकों में बिजली कटौती का रोस्टर जारी किया है।

ऊर्जा निगम शनिवार से करीब एक महीने तक अलग अलग इलाकों में बिजली की लाइनों पर काम करेगा। जैसे मुख्य शहर व गौलापार में ऊर्जा निगम बिजली की कटौती कर लाइनाें से टकराने वाली टहनियों काे काटने का काम कराया जाएगा। रोजाना क्षेत्रवार तीन से सात घंटे तक यह काम होगा जिस कारण से घरों की बिजली इस बीच गुल रहेगी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती, युवाओं को मिल सकती है लाखों की सैलरी

यह भी पढ़ें: ICMR के नए निर्देशों के बाद हल्द्वानी में भी बंद हुआ प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज

दिनांक कटौती क्षेत्र

22 मई कालीचौड़ व नलकूप

23 मई नई बस्ती, शनिबाजार

24 मई कालीचौड़ व नलकूप

25 मई नवीन मंडी फीडर

26 मई उत्तर उजाला

27 मई गौलापार नलकूप

28 मई धान मिल

29 मई गौलापार नलकूप

30 मई 13 बीघा

31 मई दानीबंगर व नलकूप

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हज़ारों की नगदी से भरा पर्स लौटाया

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा ने मीडिया सलाहकार पद को अस्वीकार किया

एक जून मुख्य शहर

दो जून दानीबंगर व नलकूप

तीन जून एमइएस क्षेत्र

चार जून दानीबंगर व नलकूप

पांच जून मुखानी क्षेत्र

छह जून काठगोदाम क्षेत्र

सात जून गायत्री नगर क्षेत्र

आठ जून काठगोदाम क्षेत्र

नौ जून गायत्री नगर क्षेत्र

10 जून तिकोनिया क्षेत्र

11 जून नवाबी रोड क्षेत्र

12 जून तिकोनिया क्षेत्र

13 जून सेंट पाल क्षेत्र

14 जून नवाबी रोड क्षेत्र

15 जून तिकोनिया व राजपुरा

16 जून नवाबी रोड क्षेत्र

17 जून राजपुरा क्षेत्र

18 जून सेंट पाल क्षेत्र

19 जून राजपुरा क्षेत्र

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:नाबालिग बेटी की शादी करा रहे थे परिजन,मौके पर पहुंची टीम ने पढ़ाया नियमों का पाठ

यह भी पढ़ें: दूर होगा सांसों का संकट, हवा से ऑक्सीजन पैदा करेगी कुमाऊं की पहली डिजिटल मशीन

विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइनों में जगह-जगह ये पेड़ों की टहनियां टकराने से दिक्कत हो रही है। होता यह है की जब बरसात या तेज हवा होती है तो इन टहनियों के कारण ही लाइनों में लोकल फॉल्ट आता है। जिससे बत्ती गुल हो जाती है और लोग परेशान होते हैं।

ऐसे में अब मानसून सत्र को देखते हुए इस समस्या का समाधान करने का निर्णय विभाग ने किया है। जिसके लिए विद्युत लाइनों से लगी टहनियों को आगामी शनिवार से काटने का काम कराया जाएगा। विद्युत कटौती के लिए क्षेत्रवार रोस्टर बना दिया गया है। अधिशासी अभियंता ने क्षेत्रवासियों से विद्युत कटौती के दौरान सहयाेग की अपील की है।

यह भी पढ़ें: नियमों की धज्जियां उड़ाकर नोएडा से नैनीताल पहुंचे चार युवक, पुलिस ने सिखाया तगड़ा सबक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जेलों से अंतरिम जमानत पर रिहा होंगे 791 कैदी, बैठक में हुई चर्चा

To Top