हल्द्वानी:एक बार फिर हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में गजराजों की दशहत शुरू हो गई है। पिछले साल भी इस तरह के कुछ मामले सामने आए थे। बता दें कि बरेली रोड इलाका जो कि लालकुआं क्षेत्र से जुड़ा है, वो जंगल के करीब है, ऐसे में कई बार हाथियों की हलचल वहां देखने को मिलती है। फिलहाल सामने आए मामले में केवल एक हाथी को देखा गया है नहीं तो कई बार हाथियों का झुंड कॉलोनियों में घुस जाता है।
नया मामला बरेली रोड मोटाहल्दू से सामने आया है जहां एक हाथी खेतों में घुस गया और उसने धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद वह ग्रामीण के घर के बाहर तक पहुंच गया। इसे दृश्य को देख लोगों की सांसे अटक गई थी। गनीमत रही कि हाथी ने कोई हरकत नहीं की और वह वापस जंगल की ओर चला गया।
यह मामला शनिवार सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने हाथियों के रोकने के लिए सोलर फेंसिंग लगाई है लेकिन लंबे वक्त से वह खराब हो गई और इसी वजह जानवर जंगल से निकल ग्रामीण इलाकों में आने शुरू हो गए हैं।
हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, दो महिलाएं भागने में कामयाब
काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक दिन में दो सुसाइड केस सामने आए, युवकों की गई जान
उत्तराखंड:मां-बेटी ने एक साथ दी परीक्षा, 12वीं पास कर मिसाल पेश कर रही हैं 39 वर्षीय कमला रावत
उत्तराखंड: दो महीने बाद नगरपालिका क्षेत्र में मिला कोरोना संक्रमण का मामला
नैनीताल निवासी अभिषेक साह रह चुके हैं मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के कोच
भूमि कानून और देवस्थानम बोर्ड पर मुख्यमंत्री धामी ने दिया बयान, जनता के लिए बोली बड़ी बात