सुकमा: ये तो तय है कि आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे। अगर करते हैं तो बसपन के प्यार वाले लड़के को तो आप जानते ही होंगे। इंटरनेट पर वायरल हो रहे सहदेव दिरदो की एक और वीडियो वायरल हो रही है। जिसे देख कर लग रहा है कि एमजी कंपनी ने उन्हें 23 लाख रुपए की कार गिफ्ट की है। लेकिन ये सच नहीं है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला निवासी सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) ने एक वीडियो बनाया था। जिसमें वह खुद का बनाया गाना (बसपन का प्यार) गाते दिख रहे थे। यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। बुधवार को रैपर बादशाह ने बचपन का प्यार नामक गाना भी यूट्यूब पर लांच किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में PCS के 224 पदों पर निकली भर्ती, 30 अगस्त है लास्ट डेट
इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं। बता दें कि बादशाह के साथ इस गाने में आस्था गिल ने भी आवाज दी है। सहदेव दिरदो इस वक्त देश के सेन्सेशनल स्टार बन चुके हैं। इसी बीच सहदेव की एक और वीडियो भी खासा वायरल हो रही है। जिससे काफी भ्रम फैल रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर सहदेव को MG कंपनी द्वारा करीब 23 लाख की कार गिफ्ट करने की वीडियो सामने आई है। इंस्टाग्राम रील्स पर वायरल हो रही यह वीडियो अब तक पांच लाख से भी ज्यादा बार देखी जा चुकी है। यह वीडियो देख कर ऐसा प्रतीत जरूर हो रहा है कि सहदेव को 23 लाख की कार मिली है। लेकिन यह सच नहीं है।
यह भी पढ़ें: वायरल हुआ “प्यारी पहाड़न रेस्त्रां”…संचालिका प्रीति को आया PMO से कॉल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो MG कंपनी ने खुश होकर सहदेव को 21 हजार का चेक दिया है। MG कंपनी के प्रवक्ता ने भी अपने बयान में कहा कि उनकी कंपनी ने सहदेव को कोई कार गिफ्ट नहीं की, बल्कि 21 हजार रुपए से उन्हें सम्मानित किया।
बता दें कि सहदेव को हर जगह सराहा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस गाने के मुरीद हो गए और उसे अपने आवास पर बुलाया, जहां बच्चे ने बचपन का प्यार सॉन्ग सुनाया था। बड़े होकर सिंगर बनने का सपना देखने वाले सहदेव के पिता एक किसान हैं।
यह भी पढ़ें: टैक्सी से लेकर ई-रिक्शा तक के चालकों को प्रतिमाह दो-दो हजार रुपए देगी उत्तराखंड सरकार
यह भी पढ़ें: नैनीताल SSP के ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी ने बचाया