Viral

सीएम का पोस्टर फाड़ा तो डॉगी के खिलाफ FIR दर्ज, इंटरनेट पर वायरल हुआ मामला

नई दिल्ली: एक अजीबो गरीब मामले में एक महिला ने डॉगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डॉगी को गिरफ्तार करने की भी मांग की जा रही है। इतना ही नहीं, इंटरनेट पर यह मामला तेजी से वायरल हो गया है। डॉगी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ता दिखाई दिया।

जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की महिला कार्यकर्ता ने डॉगी के खिलाफ शिकायत की है। सीएम जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर को फाड़ता हुआ डॉगी का वीडियो सामने आने के बाद TDP की महिला कार्यकर्ता ने FIR लिखवाई है। इस मामले में डॉगी के गिरफ्तारी की मांग भी की गई है।

हालांकि, यह शिकायत सरकार के खिलाफ तंज के रुप में कराई गई है। शिकायत दर्ज कराने वाली महिला दसारी उदयश्री ने कहा कि डॉगी ने राज्य के छह करोड़ लोगों को चोट पहुंचाई है। हमारे सीएम का अपमान नहीं होना चाहिए। बता दें कि यह मामला तेजी से वायरल हो गया है। लोग इंटरनेट पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

To Top