Udham Singh Nagar News

खुशखबरी, पंतनगर से जयपुर और अहमदाबाद के लिए शुरू होगी हवाई सेवा


हल्द्वानी: कुमाऊं में हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। देहरादून के अलावा पंतनगर एयरपोर्ट भी कम वक्त में लोगों की यात्रा पूरी कराने में सहायक हो रहा है।  इसी क्रम में पंतनगर हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। जानकारी के मुताबिक 26 मार्च से हवाई सेवा शुरू हो रही है।  इंडिगो का 78 सीटर विमान लोगों के सेवा देगा। इसके अलावा 26 मार्च से दिल्ली के लिए भी एक फ्लाइट शुरू हो रही है। इसके बाद दिल्ली के लिए पंनगर से दो फ्लाइट हो जाएगी जो यात्रियों के लिए राहत देगी

अहमदाबाद के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट जयपुर होते हुए यात्रा पूरी करेगी। पंतनगर से नैनीताल व रुद्रपुर सटा हुआ है। इसके अलावा सिडकुल क्षेत्र होने की वजह से सीधी हवाई सेवा होना सैंकड़ो लोगों को लिए लाभदायक रहेगा क्योंकि व्यापारिक दृष्टि से कम वक्त में यात्रा पूरा होना काफी अहम साबित होता है। मौजूदा वक्त में जयपुर जाने के लिए कुमाऊं के लोगों को ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है जिसमें 15 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है।

हवाई सेवा के शुरू होने के बाद जयपुर पहुंचने में मात्र डेढ़ घंटे और अहमदाबाद पहुंचने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया कि पंतनगर से जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक हवाई सेवा शुरू होने से उद्यमियों को काफी फायदा होगा। अभी तक दिल्ली व पंतनगर के बीच रोजाना हवाई सेवा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं भर के होमस्टे और ग्रोथ सेंटरों को लेकर आया अपडेट, जानकारी हासिल के लिए उठाया गया कदम

पंतनगर-लखनऊ के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को फ्लाइट सेवा लोगों को मिलती है। अब इंडिगो पंतनगर से हवाई सेवा का विस्तार करते हुए 26 मार्च से जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इससे पहले देहरादून में भी कई शहरों के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा शुरू की गई है। उत्तराखंड पर्यटन के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है और हवाई सेवा का विस्तार सैलानियों को कई विकल्प देगा।

To Top
Ad
Ad