Haridwar News

कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड की सीमाओं को सील करने की तैयारी

कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड की सीमाओं को सील करने की तैयारी

हरिद्वार: प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लगातार दूसरे साल कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में अभी भी भक्तजनों के हरिद्वार जिले में आने की संभावना को देखते हुए प्रदेश की पुलिस ने सीमाओं को सील करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही जिले में धारा 144 लागू करने की भी तैयारी की जा रही है।

आपको याद होगा कि कोरोना के कारण पिछले साल भी कांवड़ यात्रा नहीं हो सकी थी। इस बार भी यात्रा पर रोक लगा दी गई है। देखा जाए तो श्रद्धालु काफी दूर दूर से कांवड़ लेकर हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री व नीलकंठ पहुंचते हैं। मगर कोरोना की तीसरी आशंकित लहर को देखते हुए बॉर्डर भी सील किए जाने की तैयारी है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:11वें सीएम की रेस में ये 4 नाम सबसे आगे,बाकि तो भाजपा चौंकाने के लिए विख्यात है

यह भी पढ़ें: सीएम पद से इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने सल्ट उपचुनाव का किया जिक्र

डीआइजी अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे के मुताबिक तमाम राज्यों के विभागीय आलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कानून व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। हालंकि कांवड़ यात्रा को लेकर अभी तक शासन की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं आया है।

बता दें कि पिछले सप्ताह हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस बात पर राय बनी थी कि कांवड़ यात्रा को रद हा किया जाएगा। राज्यों से डेटा मांगा जाएगा कि कहां से कितने भक्त आते हैं। इसके हिसाब से बॉर्डर पर फोर्स तैनात होगी। हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू करने की भी तैयारी की जा रही है। इस संबंध में आदेश जिलाधिकारी ही जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

यह भी पढ़ें: फिलहाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत NOTOUT, प्रेस वर्ता में इस्तीफा नहीं,गिनाई उपलब्धियां

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अगला सीएम कौन…केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक बनाए गए

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे देहरादून, कर सकते हैं राज्यपाल से मुलाकात

To Top