हल्द्वानी: किसी भी शहर के नगर निगम की ज़िम्मेदारी होती है कि वह शहर कितना साफ सुथरा दिखेगा। हल्द्वानी शहर के मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला ने पिछले कुछ सालों में अलग अलग पैंतरे अपनाए हैं जिससे शहर साफ रहने के साथ साथ लोगों में जागरुकता भी फैले। पिछले काफी समय से शहर का निगम गीले कुड़े को ले कर महत्वपूर्ण विचार विमर्श में सम्मिलित था।
शहर के नगर निगम की कोशिशों के माध्यम से एक विशेष तोहफा हल्द्वानी को मिलने वाला है। शहर के बाहरी क्षेत्र में जल्द ही बनने जा रहा है कंपोस्ट प्लांट। जिसके लिये वित्त मंत्रालय ने मंजूरी देने के साथ साथ अब बजट भी पास कर दिया है। 16.53 करोड़ के बजट से तैयार किया जाने वाला कंपोस्ट प्लांट हल्द्वानी और काठगोदाम के नगर निगम के अंदर आने वाले समस्त कूड़े को खाद में तब्दील करने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 6 वॉल्वों बसों का संचालन शुरू,टिकट 819 रुपए, टाइमिंग जानें
मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बजट समेत पूरे मामले की जानकारी दी है। मेयर ने बताया कि यह कंपोस्ट प्लांट गौलापार बाईपास के नज़दीक ट्रंचिंग ग्राउंड में लगाया जाएगा। डॉ रौतेला के अनुसार, इस कंपोस्ट प्लांट का प्रस्ताव पहले से ही नगर निगम ने राज्य सरकार के सामने रखा था। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से संपर्क किया। मेयर रौतेला ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय द्वारा अब उत्तराखंड सरकार के वित्त विभाग के सचिव अमित सिंह नेगी को इसी संबंध में पत्र भेज दिया गया है।
पत्र में साफ साफ कंपोस्ट प्लांट को ले कर मंजूरी मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा स्पेशल असिस्टेंट प्लान के तहत हरिद्वार और हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम को कूड़े का कंपोस्ट प्लांट बना कर तैयार करने के लिये बजट भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार को प्लांट के लिये 9.32 करोड़ जबकि हल्द्वानी को 16.53 करोड़ रुपयों का बजट मिला है।
यह भी पढ़ें: ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा करेगी स्पेशल टीम, RPF की महिला जवानों को ज़िम्मेदारी
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी समेत 8 रोडवेज़ डिपो में 26 लाख का डीज़ल घोटाला, अब होगी कार्यवाही, आदेश जारी
हल्द्वानी के मेयर ने यह भी बताया कि वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद बहुत जल्द ही टेंडर भी कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्लांट बनाने के लिये ज़मीन पहले से ही चुनी जा चुकी है। बता दें कि जिस कंपोस्ट प्लांट के बनने का प्रस्ताव पारित हुआ है उसे पांच हेक्टेयर की ज़मीन पर बना कर तैयार किया जाना है। इस प्लांट का काम हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के गीले कूड़े को खाद में बदलने का होगा।
गीले कूड़े को खाद में बदलने से यह फायदा होगा कि वह कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़ा पड़ा दुर्गंध नहीं फैला सकेगा और साथ ही साथ शहर स्वच्छ भी दिखेगा। इसके अलावा खाद आय का भी एक अच्छा साधन साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: अब पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, सूखाताल में बनेगा नाइट टूरिज़्म डेस्टीनेशन
यह भी पढ़ें: देहरादून में होगी वेब सीरीज की शूटिंग, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे एक्टर पुनीत इस्सर