Jobs

ONGC में बिना परीक्षा के नौकरी का मौका, 40 हजार रुपए मिलेगा वेतन

Job Alert: ONGC Notification & Apply Link:

सभी शिक्षित एवं योग्य युवाओं के लिए ऑयल एंड गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में रोजगार के साथ सरकारी नौकरी पाने से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ओएनजीसी ने जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके अंतर्गत सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए ONGC ने अभ्यर्थना करने का अवसर दिया है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Join-WhatsApp-Group

ओएनजीसी के जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसलटेंट भर्ती 2024 के अंतर्गत 03 पदों पर बहाली की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 मार्च तक या उससे पहले अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं। ONGC द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयुसीमा 64 वर्ष या उससे कम तय की गई है।

ओएनजीसी भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन में जानकारी प्रदान करते हुए स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों का चयन समिति द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट हो जाने पर उम्मीदवारों को उचित समय पर इंटरव्यू की तिथि और स्थान के साथ ईमेल भेजे जाएंगे। इसी के साथ जानकारी में विस्तार करते हुए यह भी बताया गया है कि पर्सनल इंटरव्यू के लिए कोई टीए, डीए या आवास शुल्क नहीं मिलेगा।

ओएनजीसी भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवारओं आवेदन तभी मान्य होगा जब वे अनिवार्य योग्यता के मापदंड को पूरा करेंगे।
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

To Top