Uttarakhand News

उत्तराखंड के राशनकार्ड धारकों के लिए नया अपडेट, चीनी को लेकर जारी हुए निर्देश

उत्तराखंड के राशनकार्ड धारकों के लिए नया अपडेट, चीनी को लेकर जारी हुए निर्देश

देहरादून: प्रदेश में इन दिनों सरकारी राशन और राशनकार्ड धारकों को लेकर खासा चर्चा हो रही है। इस कोरोना काल में सरकार राशन हेतु कई अहम बदलाव कर रही है। बहरहाल कैबिनेट में मंजूर हुए प्रस्ताव पर अब आदेश भी आ गया है। आदेश है कि राज्य के करीब 23 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह दो किलो चीनी मिलने लगेगी।

राज्य के सरकारी गल्ला विक्रेताओं को गुरुवार को शासनादेश जारी किया गया है। बता दें अभी पिछले हफ्ते ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने फौरन आदेश के अनुसार विभागीय अधिकारियों को राशन की दुकानों पर चीनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल: पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फेसबुक पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल, कुछ इस तरह युवती ने ठग लिए हजारों रुपए

खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि राशन उपभोक्ताओं को जून, जुलाई व अगस्त में प्रतिमाह 25 रुपये प्रति किलो की दर से दो किलो चीनी मिलेगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सत्र 2020-21 में सहकारिता विभाग की धान खरीद ई-पोर्टल पर अंकित ना होने का कारण इसका लक्ष्य से 1.10 लाख क्विंटल अधिक होना था।

उन्होंने कहा कि इस विषय को कैबिनेट में पास करवाकर तुरंत उन्हें ई-पोर्टल में चढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा 1.10 लाख क्विंटल धान को भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदा सकेगी। बता दें कि इसका शासनादेश भी जारी हो गया है। बहरहाल जब से बंशीधर भगत को खाद्य मंत्रालय मिला है, ये विभाग और इसमें की जा रही सभी तैयारियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड CM का फैसला,दिवंगत पत्रकारों के परिवार को मिलेगी 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता

यह भी पढ़ें: पूर्व में हल्द्वानी के SDM रहे एपी बाजपेई को मिली नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को झटका,6 जून तक कार्य बहिष्कार करेंगे ये स्वास्थ्य कर्मी

यह भी पढ़ें: लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं पूर्ति विभाग, दो सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

To Top