Uttarakhand News

उत्तराखंड के ग्रेजुएट युवाओं को विदेशों में नौकरी मिलेगी, धामी सरकार का PLAN तैयार है…

देहरादून: ग्रेजुएट युवाओं को अब विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर राज्य सरकार खुद उपलब्ध कराएगी। आपके स्नातक कर लिया है तो आपको विदेश पहुंचाने का काम सरकार करने वाली है और इसके लिए प्लान भी पूरा तैयार कर लिया गया है। बता दें कि इसके लिए प्रदेश सरकार मैकेंजी ग्लोबल की भी मदद ले रही है।

गौरतलब है कि मैकेंज़ी एक एजेंसी है, जिसने उत्तराखंड सरकार को विभिन्न देशों में हजारों नौकरियां सुझाई हैं। इन देशों में स्नातक पास बेरोजगार नौजवानों के लिए मेडिकल, होटल, योगा, आतिथ्य, केयर टेकर, तकनीशियन, इंजीनियर, आईटी पेशेवरों की अधिक मांग है। ऐसे में युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम अब सरकार करेगी।

दूसरे देशों की मांग के मुताबिक ही राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को तैयार करेगी। इसके बाद आवश्यकता अनुसार ही प्लेसमेंट एजेंसी की मदद से सरकार उस ट्रेड के बेरोजगार को उक्त देश की भाषा सिखाएगी। खास बात ये है कि छह महीने का भाषा का कोर्स कराने से पहले सरकार उम्मीदवार का पासपोर्ट, वीजा, दूतावास, प्रमाणपत्र बनाएगी व अन्य औपचारिकताओं को पूरा करेगी।

To Top