Rudraprayag News

कपकोट के बाद गुप्तकाशी का स्कूल वायरल, कुल 39 विद्यार्थियों का हुआ है नवोदय स्कूल में चयन

देहरादून: कपकोट के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 22 विद्यार्थियों सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल चर्चाओं में है और अब एक जानकारी रुद्रप्रयाग से भी सामने आई है। रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में स्थित एमएल पब्लिक स्कूल के 6 विद्यार्थियों को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कामयाबी मिली है। स्कूल प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक छात्र सौम्यादित्य गैरोला का चयन कक्षा-9 में हुआ है। जबकि तनिष्क पंवार, शुभम सैनी, शिवम सैनी, शुभम गैरोला और सार्थक गोस्वामी ने कक्षा 6 के लिए दी गई प्रवेश परीक्षा में सपलता पाई है

बता दें कि पिछले सत्र में भी स्कूल में पढ़ने वाले 3 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई थी। यहां पढ़ने वाले बच्चे नवोदय विद्यालय के लिए भी चुने गए हैं।  स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप सेमवाल ने कहा कि स्कूल के  39 छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हो चुका है। इस मामले में स्कूल पहले स्थान पर आता है। उन्होंने इसका श्रेय शिक्षक साथियों एवं अभिभावकों की मेहनत को दिया। प्रधानाचार्य ने सैनिक स्कूल के लिए चुने गए छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Join-WhatsApp-Group

 वैसे भी पूरे भारत से सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु हजारो बच्चे परीक्षा देते हैं लेकिन कुछ ही सफल होते हैं। ऐसे में बच्चों के करियर में एक बड़ा पल होता है और ये कामयाबी उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहित कर सकती है।

To Top