हल्द्वानी: जहर खाने वाली गर्भवती नाबालिग ने सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। पिछले 15 दिनों से उसका इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। अलग-अलग एंगलों से मामले को देखा जाएगा।
17 वर्षीय नाबालिग युवती अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण की रहने वाली थी। पिछले महीने की 18 तारीख को युवती को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लाया गया था। तब परिजनों के हवाले से यह जानकारी मिली थी कि युवती ने जहर खाया है।
यह भी पढें: नैनीताल में गुलदार का आतंक,लकड़ी लेने जंगल गई महिला पेड़ से नीचे गिरी
जानकारी के अनुसार युवती नाबालिग और अविवाहित थी। जहर खाने के सिलसिले में जब पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो युवती के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई थी। परिजनों ने बताया कि वह गर्भवती भी है इसलिए मानसिक तौर पर तनाव में है। जिसके कारण उसने जहर गटक लिया है।
सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में युवती का 15 दिनों से इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही गुरुवार को नाबालिग ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी ने मामले की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि आनर किलिंग के एंगल से भी पुलिस मामले को परखेगी।
यह भी पढें: उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के मामले, आज नैनीताल में सबसे ज्यादा केस
यह भी पढें: हल्द्वानी में अंडर-16 ट्रायल, 80 खिलाड़ियों को मिला अगले दौर का टिकट