हल्द्वानी: शहर में एक और व्यक्ति ने खदकुशी की घटना को अंजाम दिया है। इस बार युवक हल्द्वानी से गुज़र रही बाघ एक्सप्रेस के आगे कूद गया। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना के बाद ट्रेन भी 10 मिनट तक मौके पर ही खड़ी रही।
दुखद है कि सिर्फ हल्द्वानी ही नहीं पूरे प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक नया मामला हर रोज़ कानों में आ पड़ता है। इस बार हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन के पास से खबर आई है। आरपीएफ के दारोगा डीके मीना से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब दस बजे के आसपास का समय था।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:पुलिसकर्मियों के तबादले, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने लगाई मोहर
यह भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का फैसला, राज्य में खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज
यह भी पढ़ें: पहाड़ की भाषा के लिए उत्तरकाशी के युवा का प्यार, गढ़वाली में छपवाया शादी का कार्ड
बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से रवाना हुई थी। मौके पर मौजूद लोग बताते हैं कि एक युवक स्टेशन से 100 मीटर आगे पटरी पर बैठकर फोन पर बातें कर रहा था। ट्रेन पास आई तो बजाय वहां से हटने के, उसने ट्रेन के आगे कूद मार दी। जिस कारण मौके पर ही कट कर उसकी मौत हो गई।
दारोगा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके से उसका सामान खंगाला गया। तभी पास से मिले मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट में उसके भांजे राजेश कुमार से बात हुई। मृत युवक की शिनाख्त 35 वर्षीय विनय गिरी पुत्र बंसी गिरी निवासी बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है।
भांजे राजेश ने अन्य जानकारिययां भी दी। उसने बताया कि विनय हल्द्वानी में ही अपने भाई के साथ रहता था। वह स्टेशन के पास ही रहता था। हालांकि उसके भाई से रात के वक्त कोई संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें: रुड़की की पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो कर्मचारियों की मौत, पांच घायल
यह भी पढ़ें: सल्ट विधानसभा सीट से बड़ा अपडेट, तो तीरथ सिंह रावत यहां से नहीं लड़ेंगे चुनाव!
यह भी पढ़ें: पहाड़ से शहर गया युवक यूपी में बना साइबर ठग,गाजियाबाद से पकड़कर लाई नैनीताल पुलिस
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन ने दिया उत्तराखंड CM को जवाब,कहा हमारे कपड़े नहीं अपनी सोच बदलें