हल्द्वानी: जिले के प्रमुख मेडिकल कॉलेज में शासन ने 35 अस्थायी पदों को सृजित किया है। जिसके लिए नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि यह सभी पद बर्न यूनिट के अंतर्गत आएंगे। उक्त मामले में चिकित्सा शिक्षा सचिव अमित नेगी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बर्न यूनिट की स्थापना के साथ ही अब कुल 35 अस्थायी पदों को भरा जाना है। पदों का सृजन होने के बाद अब उम्मीद है कि बर्न यूनिट जल्द ही काम करने लगेगी। बहरहाल कुल में से सात पदों को सरकार ने नियमित प्रकृति के तौर पर ही रखा है। जिसमें यह पद शामिल हैं :-
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मनमानी पर उतरा शिक्षा विभाग,आदेश के बगैर ही 200 स्कूलों में शुरू हुए Exam
यह भी पढ़ें: दहेज के लिए हत्या! नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत
– असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक सर्जरी) – 1
– असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलाजी) – 2
– कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर – 4
इसके अलावा बाकी 28 पदों पर आउटसोर्सिंग से सेवाएं ली जाएंगी। जिसमें निम्नलिखित पद शामिल हैं :-
– स्टाफ नर्स – 12
– टेक्निकल असिस्टेंट – 1
– मल्टी रिहेबिलिटेशन वर्कर – 2
– रिकार्ड क्लर्क – 1
– ड्रेसर – 2
– अटेंडेंट – 3
– स्वीपर – 7
यह भी पढ़ें: जल्द बदलेगी पिथौरागढ़ के चंडाक की तस्वीर,करोड़ो का होगा खर्चा, प्रस्ताव तैयार
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के 20 हजार परिवारों को पानी के संकट से जल्द मिलेगी राहत
सरकार के द्वारा जारी आदेशों में यह साफ कहा गया है कि सृजित पदों को वेतन के साथ महंगाई भत्ते और साथ ही अन्य भत्ते समय समय पर शासनादेशों के मुताबिक ही दिए जाएंगे। इसके अलावा पदों पर नियुक्ति, संबंधित सेवा नियमावली और आरक्षण से संबंधित आदेशों के अनुसार की जानी तय की गई है।
आपको बता दें कि आउटसोर्स से भरे जाने वाले 28 पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार से मंजूरी लेना आवश्यक होगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि करीब छह महीनों से चल रहा बर्न यूनिट का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा। पद भी स्वीकृत हो गए हैं। जिसके लिए जल्द नियुक्तियां भी प्रारंभ की जाएंगी। बता दें कि बर्न यूनिट करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर बर्बादी का कारण बना अवैध संबंध, पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम 4 मई से शुरू,फेस मास्क पहनना जरूरी होगा