Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: किसानों को रजिस्ट्रेशन के बाद दिए जाएंगे किसान कार्ड, मिलेंगे ढेर सारे फायदे


हल्द्वानी: देशभर में चल रहे उग्र किसान आंदोलन के बीच हल्द्वानी क्षेत्र के कृषिकों के लिए एक अच्छी अपडेट सामने आई है। अगर आप किसान हैं तो किसान कार्ड की मदद से आप अनेकों फायदे उठा सकेंगे। मंडी समिति द्वारा जल्द ही किसानों के पंजीकरण की सेवा शुरू होने वाली है।

किसानों को खुज का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक किसान कार्ड मिलेगा। जो वाकई किसानों के लिए वरदान साबित होगा। गौरतलब है कि किसान कार्ड धारकों को आपदा में हुए नुकसान के लिए भी आर्थिक सहायता मिलेगी और इसके साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए भी मदद मिलेगी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: जनशताब्दी ट्रेन का बदला नाम,अब पूर्णागिरि एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी यह ट्रेन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:प्रेमिका से बात करते हुए युवक ने खाया जहर, मौत के बाद पुलिस को मिली कॉल रिकॉर्डिंग

हल्द्वानी मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना टेढ़ी खीर नहीं होगी। क्योंकि इस बार गांव और समस्त इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे। जहां पर किसानों को पंजीकृत करवा कर उन्हें किसान कार्ड दिए जाएंगे। साथ में इससे होने वाले लाभों के बारे में भी बताया जाएगा।

अप्लाई करने का तरीका

मंडी समिति में रजिस्ट्रेशन कर किसान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म भरना जरूरी है। यह फार्म सीधे मंडी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। किसान के पास खतौनी और आधार कार्ड होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: आवारा पशुओं को मिलेगा घर, हल्द्वानी नगर निगम गौलापार में बनाएगा पशु बाड़ा

यह भी पढ़ें: देहरादून-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस में मिलेगी शताब्दी एक्सप्रेस वाली सुविधा

क्या क्या लाभ मिलेंगे

1. कृषि उत्पादक फसल क्षति योजना : किसी भी तरह की दैवीय आपदा जैसे ओलावृष्टि, बारिश, बाढ़, भू-स्खलन से फसल बरबाद होने के केस में कार्ड धारकों की मदद से हर किसान को 15 हजार से 20 हजार रुपये तक की आर्थिक दी जाएगी।

2. छात्रवृत्ति योजना : रजिस्टर्ड किसानों के बच्चों को उत्तराखंड के किसी भी सरकारी कृषि कालेज में छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। अनिवार्य विषयों जैसे कृषि, वाणिज्य, मत्स्य में अध्ययन करने के लिए 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

3. व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता : किसान कार्ड धारक अगर फार्मिंग के दौरान किसी दुर्घटना का सामना करते हैं तो क्षतिपूर्ति के तौर पर परिवार को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

4. मंडी समिति की ओर से पंजीकृत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र, स्टोरेज के लिए टोकरियां, क्रेट फ्री में उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पंतनगर यूनिवर्सिटी से रिटायर दो कर्मियों की मौत,कार के उड़े परखच्चे

यह भी पढ़ें: जंगलों की आग पर कैसे काबू पाएं, द्यांगण और बहूली के जंगलों में आग लगने से दहशत

To Top